'शकुनि का अंत अर्जुन से करवाएंगे', तेजप्रताप यादव का बड़ा दावा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2463567

'शकुनि का अंत अर्जुन से करवाएंगे', तेजप्रताप यादव का बड़ा दावा

Tej Pratap Yadav News: राजद नेता तेजप्रताप यादव ने कहा कि हम कृष्ण हैं और अर्जुन को हस्तिनापुर की गद्दी पर बैठाएंगे. हमने तेजस्वी यादव से कह दिया है कि हम आपको हस्तिनापुर की गद्दी पर बैठा कर रहेंगे.

 

तेजप्रताप यादव (File Photo)

Tej Pratap Yadav: बिहार सरकार में मंत्री रह चुके तेजप्रताप यादव ने राज्य की सियासत में शकुनि और अर्जुन का मुद्दा छेड़ दिया है. हालांकि, उन्होंने खुद कृष्ण बनाया है. वह कई बार कह चुके हैं कि हम कुष्ण की भूमिका में हैं और तेजस्वी यादव हमारे अर्जुन हैं. हम अर्जुन के रथ के सारथी हैं. उनको गद्दी पर बैठा के ही रहेंगे. तेजप्रताप यादव ऐसा बयान देते रहते हैं. मगर, इस बार उन्होंने जो कहा, वह बवाल बयान है.

'हमारा रिश्ता कृष्ण और अर्जुन वाला'

दरअसल, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने हाल ही में एक यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया. इस दौरन उन्होंने अपने और तेजस्वी के रिश्तों के बारे में खुलकर बात की. तेजप्रताप यादव से जब पूछा गया कि तेजस्वी यादव से कैसे रिश्ते है आपके. इस उन्होंने बहुत ही अच्छा रिश्ता है. हमारा रिश्ता कृष्ण और अर्जुन वाला है.

यह भी पढ़ें:'मुख्यमंत्री जी जिद छोड़िए, शराब से बंदी हटाइए', कांग्रेस नेता ने बोली PK वाली भाषा

'हम शकुनी का अंत तेजस्वी से ही करवाएंगे'

राजद नेता तेजप्रताप यादव ने कहा कि हम कृष्ण हैं और अर्जुन को हस्तिनापुर की गद्दी पर बैठाएंगे. हमने तेजस्वी यादव से कह दिया है कि हम आपको हस्तिनापुर की गद्दी पर बैठा कर रहेंगे. तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव के विवाद पर उन्होंने कहा कि कुछ लोग बीच में आ जाते हैं. शकुनि का अंत अर्जुन करते हैं. हमारे और तेजस्वी के बीच में कभी-कभी शकुनि आ जाते हैं, हम शकुनी का अंत तेजस्वी से ही करवाएंगे.

यह भी पढ़ें:शुक्रवार बंद, रविवार चालू, ऐसी है गुरुजी की पाठशाला! फिर भी लग जाती है हाजिरी

बिहार के पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने आगे कहा कि मां से हमारा खास लगाव है. पिता जी से भी बहुत प्रेम है. मगर, माता जी हमको बहुत प्यार करती हैं. क्योंकि माता का ज्यादा लगाव बड़े बेटे की तरफ होता है. उन्होंने कहा कि पिता का झुकाव छोटे बेटे की तरफ. 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news