Bihar Budget 2025-26: चुनावी साल में नीतीश कुमार की सरकार किसी भी तरह का कोई जोखिम मोल लेने के मूड में नहीं दिख रही है. खासतौर से तब जब नेता विपक्ष तेजस्वी यादव एक के बाद एक कई लोकलुभावन घोषणाएं करते जा रहे हैं.
Trending Photos
Bihar Budget 2025-26: बिहार विधानसभा में 19 फरवरी, 2025 को डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी आगामी 2025-26 के लिए बजट पेश करेंगे. चुनावी साल होने के चलते माना जा रहा है कि उनका यह बजट लोकलुभावन हो सकता है और इसमें हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ होगा. आने वाले बजट में युवाओं के लिए रोजगार की भरपूर संभावनाएं होंगी, महिलाओं के लिए उम्मीदें होंगी तो बुजुर्गों के लिए सामाजिक सुरक्षा के प्रावधान होंगे तो प्रतियोगी परीक्षाओं में पिछड़े वर्ग के लिए स्टाइपेंड आदि के इंतजाम बढ़ाए जा सकते हैं. इस तरह सरकार नौजवान, किसान और कर्मचारियों को खुश करने के तमाम तरह के कवायद बजट में कर सकती है.
READ ALSO: कैसा होगा बिहार का आने वाला बजट? मंत्रियों-अफसरों संग मंथन में जुटे सम्राट चौधरी
बताया जा रहा है कि बिहार का बजट आकार जो पिछले साल 2.78 लाख करोड़ था, उसमें 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर 3 लाख करोड़ से ज्यादा किया जा सकता है. पिछले साल कुल बजट का 18.89 प्रतिशत यानी 52,639 करोड़ शिक्षा पर खर्च किया गया था तो इस बार उसे बढ़ाकर 20 या 22 प्रतिशत करने की तैयारी है. शिक्षा के अलावा स्वास्थ्य विभाग का भी बजट बढ़ाया जा सकता है.
शिक्षा और स्वास्थ्य के अलावा सामाजिक सुरक्षा फंड में भी वृद्धि की जा सकती है. इसका एक कारण यह भी है कि राजद नेता तेजस्वी यादव ने सरकार बनने पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि बढ़ाने का वादा किया है. सरकार नेता विपक्ष को मौका न देते हुए पहले ही यह राशि बढ़ा सकती है, ताकि तेजस्वी यादव के पास इस मुद्दे पर हमलावर होने का विकल्प न बचे.
यह भी कहा जा रहा है कि बजट में जाहिर करने के लिए सभी विभागों से रिक्तियां मांगी गई हैं और आने वाले बजट में रोजगार के वादे किए जा सकते हैं और पूरे साल भर्ती के विज्ञापन आते दिख सकते हैं. अगर सरकार सभी विभागों या अधिकांश विभागों में भर्ती निकालती है तो कुल 6 लाख रोजगार के मौके पैदा हो सकते हैं.
READ ALSO: BPSC अभ्यर्थियों के साथ क्या हुई बात? वीडियो में राहुल गांधी ने कर दिया साफ
सरकार का लक्ष्य कृषि और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र पर फोकस करने का है. मंगलवार को पटना में हुई बड़ी बैठक में इन दोनों सेक्टरों के विकास को लेकर भी चर्चा की गई. बैठक के बाद सम्राट चौधरी ने पत्रकारों से कहा, किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कार्ययोजना पर हम काम कर रहे हैं. किसानों को सिंचाई और बिजली की व्यवस्था मिले, इसकी व्यवस्था कर रहे हैं. पहले भी इन क्षेत्रों में अच्छा काम हुआ है.