Bihar News: विधानसभा चुनाव से पहले साले ने फोड़ा ऐसा बम कि लालू यादव के होश हो जाएंगे फाख्ता
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2644750

Bihar News: विधानसभा चुनाव से पहले साले ने फोड़ा ऐसा बम कि लालू यादव के होश हो जाएंगे फाख्ता

Bihar Politics: लालू यादव के साले सुभाष यादव ने राजद शासनकाल के कथित 'जंगलराज' पर मुहर लगा दी है. चुनावी साल में सुभाष यादव का ये खुलासा राजद की लुटिया भी डुबो सकता है.

लालू यादव पर सुभाष यादव का बड़ा खुलासा

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से राजद अध्यक्ष लालू यादव के साले सुभाष यादव ने ऐसा खुलासा कर दिया है कि तेजस्वी यादव के होश फाख्ता हो गए हैं. दरअसल, सुभाष यादव ने ज़ी न्यूज़ से बातचीत में राजद शासनकाल के कथित 'जंगलराज' पर मुहर लगा दी है. सुभाष यादव के अनुसार, लालू यादव की सरकार में मुख्यमंत्री हाउस से अपहरण केस की डील हुआ करती थी और मुख्यमंत्री लालू यादव खुद इसमें इनवॉल्व रहते थे. ज़ी न्यूज़ से बात करते हुए सुभाष यादव ने एक अपहरण केस का जिक्र किया और बताया कि नेपाल से लोग आ रहे थे, तो बॉडर इलाके में एक किडनैपिंग हुई थी. इसका आरोप जाकिर हुसैन पर लगा था. इस मामले में मोहम्मद शहाबुद्दीन और लालू यादव ने फोन किया था और जाकिर हुसैन से उसे (अपहृत) छोड़ने को कहा था.

सुभाष यादव ने आगे बताया कि जाकिर हुसैन ने किडनैपिंग नहीं की थी, कोई दूसरा आदमी था. फिर शहाबुद्दीन और लालू यादव ने उस आदमी (अपहरण करने वाले) से बात की. सीएम हाउस में पूरी डील हुई और फिर उस व्यक्ति को सकुशल लौटाया गया. चुनावी साल में सुभाष यादव का ये बयान राजद और तेजस्वी यादव की मुसीबत बढ़ा सकता है. सुभाष यादव ने ही लालू यादव के शासनकाल को जंगलराज साबित कर दिया है. एनडीए इसे बड़ा मुद्दा बना सकता है. एनडीए पहले से ही तेजस्वी यादव को जंगलराज पर घेरते रहता है. हाल ही में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा था कि 2005 से 2024 तक यानी 20 बरस के बाद अब पिता के बाद उनका बेटा भी जंगल राज की भाषा बोल रहा है. दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी यादव के महाकुंभ पर दिए गए बयान पर पलटवार किया था.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में केजरीवाल की हार का बिहार पर पड़ेगा असर? लालू यादव बोले- हम लोगों के रहते

हाल ही में जेडीयू ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से एक के बाद एक कई ट्वीट किए गए थे, जिसमें भूला नहीं बिहार टैगलाइन दिया गया था. पहले ट्वीट में लिखा था- भूला नहीं है बिहार... 1996 का बथानी टोला नरसंहार. दूसरे ट्वीट में लिखा था- भूला नहीं है बिहार... कि कैसे 90 के दशक में सत्ता के संरक्षण में अपहरण भी एक उद्योग हुआ करता था. तीसरे ​ट्वीट में लिखा था- 90 के दशक के बिहार की पीड़ा से शायद ही कोई अपरिचित होगा. 15 सालों के जंगलराज में बिहार को दशकों पीछे धकेलने वालों की सच्चाई सबको पता है. अब जेडीयू के हमले और तीखे हो जाएंगे. चुनावी साल में सुभाष यादव का ये खुलासा राजद की लुटिया भी डुबो सकता है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news