PM Modi Road Show: रांची में पीएम मोदी करेंगे रोड शो, 30 हजार से ज्यादा लोग होंगे शामिल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2506474

PM Modi Road Show: रांची में पीएम मोदी करेंगे रोड शो, 30 हजार से ज्यादा लोग होंगे शामिल

PM Modi Road Show: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी 10 नवंबर को राज्य क दौरे पर आ रहे है. इस दौरान राजधानी रांची में रोड शो भी करने वाले हैं.

रांची में पीएम मोदी करेंगे रोड शो(फाइल फोटो)

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड की राजधानी रांची में विधानसभा चुनाव के भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में 10 नवंबर को एक रोड शो करेंगे. रक्षा राज्य मंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ ने शुक्रवार को यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि प्रधानमंत्री का झारखंड पर विशेष ध्यान है. उन्होंने देश के स्तर पर कई योजनाओं की लॉन्चिंग झारखंड की धरती से की है. इस रोड शो को लेकर रांची की जनता में काफी उत्साह है.

संजय सेठ ने बताया कि रोड शो के कार्यक्रम की आधिकारिक तौर पर पुष्टि हो गई है. रविवार शाम चार बजे रांची के रातू रोड स्थित ओटीसी ग्राउंड से शुरू होने वाला यह शो रातू रोड स्थित न्यू मार्केट चौक तक लगभग सवा तीन किलोमीटर दूरी तय करेगा. इस दौरान प्रधानमंत्री रथ पर सवार होंगे. उनके साथ रांची, हटिया, कांके तथा खिजरी विधानसभा सीटों के भाजपा प्रत्याशी भी मौजूद रहेंगे. इस दौरान 501 ब्राह्मण शंख-घड़ियाल बजाकर प्रधानमंत्री के विजय संकल्प को आशीर्वाद देंगे. छऊ नृत्य के कलाकार भी उनका स्वागत करेंगे.

उन्होंने दावा किया कि रोड शो में रांची के शहरी और ग्रामीण इलाकों से 30 हजार से भी अधिक संख्या में लोग शामिल होंगे. पीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. रोड शो के दौरान मार्ग में पड़ने वाले ऊंचे भवनों में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. इसके अलावा सुरक्षा के अन्य मानकों को लेकर भी पुलिस के स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: बीजेपी नेता ने बताया कब बंद होगा 'बांग्लादेशी घुसपैठिए स्वागत योजना', हेमंत सरकार साधा निशाना

पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर बताया जा रहा है कि पीएम जब पंडरा के तरफ आगे बढ़ेंदे तब 159 दर्ज मंच बनाए जाएंगे जहां लोग उनका स्वागत करेंगे. पीएम मोदी के स्वागत के लिए लाइट भी लगाए जा रहे हैं. पीएम मोदी के रांची में रोड शो को लेकर हर वर्ग के लोग उत्साहित हैं. रोड शो से पहले पीएम मोदी चन्दनकियारी में सभा को संबोधित करेंगो इसके बाद वो गुमला में भी सभा को वो संबोधित करेंगे.

इनपुट- आईएएनएस

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news