Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2604527
photoDetails0hindi

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, आचार्य किशोर कुणाल को पद्म विभूषण की सिफारिश

बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने 16 जनवरी, 2025 दिन गुरुवार को पूर्व आईपीएस अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता आचार्य किशोर कुणाल को मरणोपरांत पद्म विभूषण देने की सिफारिश की.

पूर्व आईपीएस अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता

1/5
पूर्व आईपीएस अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता

बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने 16 जनवरी, 2025 दिन गुरुवार को पूर्व आईपीएस अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता आचार्य किशोर कुणाल को मरणोपरांत पद्म विभूषण देने की सिफारिश की. कैबिनेट सचिवालय विभाग की तरफ से जारी एक बयान के अनुसार कुणाल के नाम को दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान के लिए सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई.

मई 2001 में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी

2/5
मई 2001 में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी

बिहार के सबसे बड़े मंदिरों में से एक महावीर मंदिर के ट्रस्ट के प्रमुख कुणाल का पिछले महीने 74 साल की उम्र में पटना में निधन हो गया था. साल 1972 बैच के सेवानिवृत्त भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी कुणाल (Acharya Kishore Kunal) ने मई 2001 में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी. 

दरभंगा में स्थित केएसडी संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति रहे

3/5
दरभंगा में स्थित केएसडी संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति रहे

वह (Acharya Kishore Kunal) अगस्त 2001 से फरवरी 2004 तक बिहार के दरभंगा में स्थित केएसडी संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति रहे. बाद में उन्होंने स्वेच्छा से पद त्याग दिया. कुणाल 23 मई, 2006 को बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के प्रशासक और 2010 में अध्यक्ष बने. 

10 मार्च, 2016 को इस पद से इस्तीफा दे दिया

4/5
10 मार्च, 2016 को इस पद से इस्तीफा दे दिया

उन्होंने 10 मार्च, 2016 को इस पद से इस्तीफा दे दिया. कुणाल (Acharya Kishore Kunal) ने 1990 के दशक में केंद्र में वी.पी. सिंह सरकार द्वारा राम जन्मभूमि विवाद को सुलझाने के लिए गठित अयोध्या प्रकोष्ठ के लिए विशेष कार्य पदाधिकारी के रूप में कार्य किया था. 

'अनुशंसा के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद'

5/5
'अनुशंसा के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद'

बिहार के ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री अशोक चौधरी ने एक बयान जारी कर दिवंगत सामाजिक कार्यकर्ता को उक्त सम्मान दिये जाने की अनुशंसा के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया. चौधरी की बेटी और समस्तीपुर से सांसद शांभवी का विवाह कुणाल के बेटे सयान से हुआ है. 

इनपुट: भाषा