Munger News: आधी रात को तोड़ी गई मां दुर्गा की मूर्ति, सुबह मच गया बवाल, पुलिस अधिकारियों का छूटा पसीना
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2644597

Munger News: आधी रात को तोड़ी गई मां दुर्गा की मूर्ति, सुबह मच गया बवाल, पुलिस अधिकारियों का छूटा पसीना

Munger News: बिहार के मुंगेर जिला में असामाजिक तत्वों द्वारा दुर्गा मंदिर में चैती दुर्गा पूजा के लिए बनाई जा रही माता की अर्धनिर्मित मूर्ति को खंडित कर दिया गया है. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने मुख्य सड़क पर जमकर प्रदर्शन किया, इससे कार्यालय जाने वाले कर्मी और इंटर के परीक्षार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. 

आधी रात को तोड़ी गई मां दुर्गा की मूर्ति, सुबह मच गया बवाल, पुलिस अधिकारियों का छूटा पसीना

Munger News: बिहार के मुंगेर जिला में नयारामनगर थाना क्षेत्र के महमदा गांव स्थित दुर्गा मंदिर में चैती दुर्गा पूजा के लिए बनाई जा रही मां दुर्गा की प्रतिमा को बुधवार की देर रात असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. गुरुवार की सुबह जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली तो बड़ी संख्या में ग्रामीण दुर्गा मंदिर के पास इकट्ठा हो गए, जहां देखा गया कि असामाजिक तत्वों ने मां दुर्गा की अर्धनिर्मित दुर्गा की प्रतिमा को खंडित कर दिया है. इसके बाद उग्र ग्रामीणों ने पाटम-महमदा मुख्य पथ को जाम कर दिया और लोग इसके विरोध में जमकर प्रदर्शन करने लगे. ग्रामीणों ने बताया कि महमदा गांव में वर्ष 1946 से चैती दुर्गा की प्रतिमा बनती आई है. 

ये भी पढ़ें: मिलियन डॉलर का बिजनेस है बर्ड टूरिज्म, सुपौल में कोसी नदी के इलाके में इसकी संभावना

बता दें कि मूर्तिकारों ने बुधवार को माता की मूर्ति का ढांचा तैयार किया था, जिसे असामाजिक तत्वों ने बुधवार की देर रात तोड़ दिया. मामले की जानकारी मिलते ही नयारामनगर, बरियारपुर सहित कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने में जुट गई.

ये भी पढ़ें: पैर को जानवरों ने नोंच डाला... चेहरे को कुचला, झाड़ी में मिला 16 साल के लड़के का शव

लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद नयारामनगर थानाध्यक्ष के आश्वासन पर लोगों द्वारा जाम हटाया गया. इधर सदर एसडीओ के यहां एसडीपीओ की मौजूदगी में 12 बजे दोनों पक्ष से पांच-पांच लोग मौजूद रहेंगे और शांति समिति की बैठक होगी. बता दें कि लोगों के द्वारा लगाए गए जाम के कारण कार्यालय जाने वाले कर्मी और इंटर के परीक्षार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. 

इनपुट - प्रशांत कुमार 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news