Jharkhand Election 2024 Live ZEENIA AI EXIT POLL: Zee News ने 2 जून को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल कर देश का पहला AI एग्जिट पोल जारी किया था. इसका सैंपल साइज 10 करोड़ था. इस एग्जिट पोल को ZEE News की AI एंकर Zeenia ने पेश किया था और आंकड़े सबसे सटीक थे.
Trending Photos
Jharkhand Assembly Election 2024 AI EXIT POLL Live Updates: झारखंड में दूसरे चरण का मतदान संपन्न होते ही सबकी नजरें 23 नवंबर पर टिक जाएंगी, जब रिजल्ट जारी होगा. हालांकि, इससे पहले हम आपको सबसे सटीक एग्जिट पोल देने वाले हैं. Zee News की Zeenia एक बार फिर से सबसे विश्वसनीय AI Exit Poll लेकर आने वाली है. लोकसभा चुनाव के दौरान Zee न्यूज की Zeenia ने देश के पहले AI एग्जिट पोल को पेश किया था, जो सबसे सटीक रहा था. अब झारखंड चुनाव की बारी है. इससे आपको पता चल जाएगा कि झारखंड में अगली सरकार किसकी होगी. हालांकि ये सिर्फ अनुमान हैं. फाइनल नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.