Jharkhand Election 2024: आजसू पार्टी का घोषणापत्र जारी, गरीब परिवारों को सालाना 1.21 लाख रुपये देने का वादा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2505959

Jharkhand Election 2024: आजसू पार्टी का घोषणापत्र जारी, गरीब परिवारों को सालाना 1.21 लाख रुपये देने का वादा

Jharkhand Election 2024: शुक्रवार 8 नवंबर को आजसू पार्टी ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो ने घोषणा पत्र जारी किया है. 

 

Jharkhand Election 2024: आजसू पार्टी का घोषणापत्र जारी, गरीब परिवारों को सालाना 1.21 लाख रुपये देने का वादा

रांचीः Jharkhand Election 2024: झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी ऑल झारखण्ड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. जिसमें राज्य के प्रत्येक गरीब परिवार को सालाना 1.21 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने का वादा किया गया है. 

आजसू पार्टी के प्रमुख सुदेश महतो ने घोषणापत्र जारी करते हुए घोषणा की कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 33 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा और उनकी सुरक्षा के लिए एक आयोग बनाया जाएगा. उन्होंने कामकाजी महिलाओं के लिए ‘हॉस्टल’ स्थापित करने का भी वादा किया और कहा कि प्रत्येक नागरिक को 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवरेज मिलेगा. 

यह भी पढे़ं- Jharkhand Election 2024: राहुल गांधी का बड़ा बयान, कहा- आदिवासियों से जल, जमीन, जंगल छीनना चाहती है भाजपा

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सीट बंटवारे के तहत आजसू पार्टी 10 सीट पर, जनता दल (यूनाइटेड) दो सीट पर, लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) (रामविलास) एक सीट पर चुनाव लड़ रही है, जबकि भाजपा ने शेष 68 विधानसभा सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. झारखंड विधानसभा चुनाव 13 और 20 नवंबर को होंगे. मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी. 

आजसू के घोषणापत्र की प्रमुख बातें यहां देखें-
– पढ़े लिखे युवाओं के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम.
– योग्यता के अनुसार इंटर्नशिप के दौरान युवाओं को 6 से 25 हजार तक की सहयोग राशि.
– इंटर्नशिप में शामिल नहीं होने वाले युवाओं को प्रतिमाह 2500 
– सिपाही और पंचायत सेवक में महिलाओं के लिए 50 फीसदी आरक्षण, मिलेंगे नौकरी के मौके.
– नारी सम्मान के तहत महिलाओं को 2 हजार 500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे.
– किसानों की आय में तीन गुना प्रति माह बढ़ाने पर फोकस.
– किसानों को फ्री बिजली, यानी उनसे बिजली शुल्क नहीं लेने का वादा.
– वृद्धा और विधवा पेंशन को 1000 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये करने का संकल्प.
– बीपीएल परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा. 
- नारी सम्मान योजना के तहत महिलाओं को 2 हजार 500 रुपये देने का वादा.
– किसानों को मुफ्त पानी बिजली उपलब्ध कराने का वादा.

इनपुट- भाषा के साथ 

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी . झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news