Jharkhand Politics: भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने गांधी परिवार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा सत्ता में आने का सपना उनका आगे भी सपना ही रहेगा. ये सिर्फ घटिया और बदले की राजनीति करना जानते हैं.
Trending Photos
रांची: भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने गुरुवार को कांग्रेस को नसीहत दी. उन्होंने कहा, सोनिया गांधी, राहुल गांधी खुद नेशनल हेराल्ड केस मामले में जमानत पर बाहर हैं और उनके नेता कहते हैं कि वह भाजपा के नेताओं को जेल में डालते.
शाहदेव ने मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर प्रतिक्रिया दी उन्होंने कहा, ये कांग्रेस की ओछी मानसिकता दिखाता है कि वह सिर्फ बदले की राजनीति करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: Indian Railway: तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकट में क्या है अंतर, किससे मिल सकती है ट्रेन की कंफर्म टिकट?
देश की संवैधानिक संस्थाएं हैं, अदालत, ट्रायल कोर्ट की प्रभुत्व को दबाना चाहते हैं. भाजपा नेताओं को जेल भेजने वाले कांग्रेसी कौन होते हैं? कांग्रेसी यह नहीं बताते हैं कि वह अगर सत्ता में आते तो देश के विकास के लिए क्या करते?
इसके साथ ही भाजपा प्रवक्ता ने गांधी परिवार पर हमला बोला। उन्होंने आगे कहा, वैसे भी सत्ता में आने का सपना उनका आगे भी सपना ही रहेगा. यह सिर्फ यह कह रहे हैं कि सत्ता में आते तो भाजपा के नेताओं को जेल भेजते. यह सिर्फ घटिया और बदले की राजनीति करना जानते हैं और यह कौन सी पार्टी कह रही है जिसके खुद शीर्ष नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी 5000 करोड़ के नेशनल हेराल्ड केस मामले में जमानत पर है.
नसीहत दी कि वो नैतिकता और जेल भेजने की बात कर रही है. कांग्रेस अपने नेताओं की चिंता करे और पहले उन्हें तो बचा लें.
ये भी पढ़ें: झारखंड हाईकोर्ट में लगभग 2 घंटे गुल रही बिजली, कोर्ट में छाया अंधेरा रुकी कार्यवाही
दरअसल, जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक चुनावी सभा में ये विवादित बयान दिया था. खड़गे ने कहा था, वो कहते थे 400 पार, क्या हुआ 240 पर ही रुक गए न. अगर इंडी गठबंधन की 20 सीट और आ जाती तो भाजपा के नेता जेल में होते और जेल ही इनकी सही जगह है. क्योंकि, यह इसके काबिल हैं. मैं बस इतना कहूंगा कि आप लोग निराश मत होना. क्योंकि आपके कैप्टन मजबूत हैं.
इनपुट - आईएएनएस
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!