Bihar News: CM नीतीश की 'महिला संवाद यात्रा' से पहले 'महिला हेल्प डेक्स' की पड़ताल, चौंका देगी रिपोर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2541387

Bihar News: CM नीतीश की 'महिला संवाद यात्रा' से पहले 'महिला हेल्प डेक्स' की पड़ताल, चौंका देगी रिपोर्ट

Bihar News: सीएम नीतीश कुमार की यात्रा से पहले ज़ी न्यूज़ ने बेतिया जिले में 'महिला हेल्प डेक्स' की पड़ताल की. बेतिया के महिला थाना में महिला हेल्प डेक्स पर पीड़ित महिलाओं की भीड़ दिखी. इस दौरान महिलाओं ने चौंकाने वाली बातें बताईं.

सीएम नीतीश कुमार

Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 15 दिसंबर से 'महिला संवाद यात्रा' पर निकलने वाले हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री महिलाओं से उनकी कठिनाइयों के बारे में पूछेंगे और फिर उनके हिसाब से ही योजनाएं बनाएंगे. इतना ही नहीं इस दौरान सीएम नीतीश कुमार केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे. सीएम की संभावित यात्रा पर राजनीति शुरू हो चुकी है. इस बीच ज़ी न्यूज़ ने बेतिया जिले में 'महिला हेल्प डेक्स' की पड़ताल की तो चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई. बता दें कि घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना, महिलाओं से दुर्व्यवहार और छेड़खानी जैसे मामलों पर तुरंत कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री ने बिहार पुलिस में 'महिला हेल्प डेक्स' बनाया था.

ज़ी न्यूज़ को बेतिया के महिला थाना में महिला हेल्प डेक्स पर पीड़ित महिलाओं की भीड़ दिखी. यहां की थानाध्यक्ष सुधा कुमारी ने बताया कि वे प्रतिदिन दर्जनों मामलों का निष्पादित करती हैं. आज इनके पास अलग तरह के मामले आए हैं. थाने में दो महिलाएं अपने पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने आई थी. उन्होंने बताया कि नरकटियागंज का रहने वाला नीलू शर्मा हम दोनों को धोखा देकर शादी की है और अब वो तीसरी शादी करना चाहता है. आरोपी ने हम दोनों को घर से निकाल दिया है. वह तीसरी शादी ना करने पाए, इसके लिए हम पुलिस के पास आए हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि आशिक मिजाज पति अब घर छोड़ फरार हो गया है. दोनों महिलाओं को ससुराल भेजने की व्यवस्था की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Bihar Paper Leak: पेपर लीक माफिया पर तेजस्वी यादव का बड़ा हमला, एनडीए सरकार को घेरा

वहीं बेतिया टाउन थाना का महिला हेल्प डेक्स पर एक महिला अपने पति की शिकायत लेकर आई थी. पीड़िता सोनी ने बताया कि उसका पति शराब पीकर अक्सर मारपीट करता रहता है. इस कारण 2021 में पहले भी जेल चला गया था. दो साल तक पति में सुधार था फिर पति सोनी देवी के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया है. सोनी देवी अपने भाई के साथ थाना पहुंची है. सोनी देवी ने बताया कि 2021 में मेरा पति घरेलू हिंसा करता था. शराब के नशे में मारपीट करता था, तो उसे एक बार जेल भेजवाई थी. दो साल तक सुधार था फिर वही हरकत कर रहा है फिर मारपीट किया है. बच्चे को बहुत पिटा है फिर थाना पहुंची हुई हूं फिर उसे जेल भेजना है. सोनी देवी ने बताया की यहां नीतीश कुमार की सरकार हैं यहां पर शराबी पतियों की खैर नहीं है. हमलोगों को अपने मुख्यमंत्री पर नाज है.

रिपोर्ट- धनंजय द्विवेदी

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news