IAS Pratiksha Singh: आखिर बिहार छोड़कर CM योगी के प्रदेश में क्यों चली गईं IAS प्रतीक्षा सिंह? जानें कारण
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2541306

IAS Pratiksha Singh: आखिर बिहार छोड़कर CM योगी के प्रदेश में क्यों चली गईं IAS प्रतीक्षा सिंह? जानें कारण

IAS Pratiksha Singh: बिहार की महिला IAS अधिकारी प्रतीक्षा सिंह अब सीएम योगी के प्रदेश में चली गई हैं. उन्होंने अपना कैडर चेंज कराने का आवेदन दिया था. जिसके बाद बिहार सरकार ने भी उनको रिलीव कर दिया है.

IAS प्रतीक्षा सिंह

IAS Pratiksha Singh: बिहार से IAS और IPS अधिकारियों का दूसरे राज्यों में जाने का सिलसिला जारी है. इस लिस्ट में अब IAS अधिकारी प्रतीक्षा सिंह का नाम भी जुड़ गया है. बक्सर जिले में ADM के पद पर तैनात IAS प्रतीक्षा सिंह ने अपना कैडर चेंज करा लिया है. वे फिलहाल ट्रेनिंग में पर थीं. हालांकि, अब वे बिहार को छोड़कर सीएम योगी के राज्य यानी उत्तर प्रदेश चली गई हैं. भारत सरकार ने अब प्रतीक्षा सिंह को बिहार कैडर से बदलकर उत्तर प्रदेश कैडर में स्थानांतरित कर दिया है. जिसके बाद बिहार सरकार ने भी उनको रिलीव कर दिया है. महिला आईएएस अधिकारी प्रतीक्षा सिंह के बिहार से बाहर जाने के पीछे कोई सियासी कारण नहीं, बल्कि पारिवारिक विवशता है.

दरअसल, आईएएस प्रतीक्षा सिंह के पति दिनेश चतुर्वेदी यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. वे बिहार में अपनी सेवाएं दे रही थीं और उनके पति यूपी में काम कर रहे थे. जिसके कारण दोनों वे अपने पारिवार की जिम्मेदारियां नहीं निभा पा रहीं थीं. पति के यूपी कैडर होने की वजह से ही प्रतीक्षा सिंह भी यूपी गई हैं. यह फैसला इंटर स्टेट कैडर चेंज पति की वजह से किया गया है. भारत सरकार की ओर से 21 नवंबर 2024 को अधिसूचना जारी की गई थी.

ये भी पढ़ें- मधेपुरा के गुस्सैल ADM साहब! जरा सी बात पर बैडमिंटन खिलाड़ियों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा

वहीं प्रतीक्षा सिंह से पहले बिहार के दो बड़े आईपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा और शिवदीप लांडे ने इस्तीफा दे दिया था. प्रतीक्षा सिंह के यूपी जाने से बिहार सरकार को अधिकारियों की कमी का संकट का सामना करना पड़ सकता है. कई आईएएस और आईपीएस अधिकारी पहले ही बिहार छोड़ चुके हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि सरकार को इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द ढूंढना होगा.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news