Bihar Chunav 2025: पप्पू यादव ने कांग्रेस को दे दी ऐसी नसीहत कि लालू परिवार हो जाएगा लाल-पीला
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2611010

Bihar Chunav 2025: पप्पू यादव ने कांग्रेस को दे दी ऐसी नसीहत कि लालू परिवार हो जाएगा लाल-पीला

Bihar Chunav 2025: पप्पू यादव ने वहीं बयान दिया है, जो लालू परिवार नहीं चाहता है. लालू परिवार तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री प्रत्याशी घोषित कर रहा है और पप्पू यादव हैं कि बिना नेतृत्व के विधानसभा चुनाव में जाना चाहिए.

पप्पू यादव ने कांग्रेस को दे दी ऐसी नसीहत कि लालू परिवार हो जाएगा लाल-पीला

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने ऐसा बयान दिया है जिससे लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव को मिर्ची लग सकती है. पप्पू यादव का कहना है कि कांग्रेस को बिहार में गठबंधन का नेतृत्व करना चाहिए. उन्होंने कहा कि गठबंधन जिससे भी हो, उससे हमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन कांग्रेस को बिहार में नेतृत्व करना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा चुनाव में बिना किसी नेतृत्व के यानी मुख्यमंत्री की घोषणा किए बगैर चुनाव लड़ना चाहिए.

READ ALSO: कैसा होगा बिहार का आने वाला बजट? मंत्रियों-अफसरों संग मंथन में जुटे सम्राट चौधरी

पप्पू यादव के बयान पर बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी ने कहा, जनता को क्यों बता रहे हैं. लालूजी और राबड़ीजी को बताइए. तेजस्वी जी को कहिए कि आप हटिए. कुछ भी बोलकर बने रहने वाले लोग हैं. लालूजी को बोलें कि आपका बेटा लायक नहीं है. मैं नेतृत्व करूंगा. मैं भी यादव हूं. 

वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा, आदरणीय राहुल गांधी पटना आए थे. उन्होंने महागठबंधन संग चुनाव लड़ने की बात कही है. कोई भी अपना विचार प्रकट करने के लिए स्वतंत्र है. पटना में राहुल गांधी ने खुद ही पार्टी की लाइन खींच दी है. कांग्रेस इंडिया ब्लॉक में रहकर ही चुनाव लड़ेगी. 

जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा, बिहार में कांग्रेस का कोई राजनीतिक जनाधार बचा नहीं है. अरसे से ये लोग राजनीतिक रूप से हाशिए पर हैं. कांग्रेस को भी यह बात पता है. लंबे समय से ये लोग राजद के पिछलग्गू बनकर बिहार में राजनीति कर रहे हैं. पप्पू यादव ऐसे बयान इसलिए दे रहे हैं, क्योंकि उनकी पुरानी अदावत राजद और उनके नेतृत्व से है.

राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, बिहार में इंडिया ब्लॉक पूरी तरीके से इंटैक्ट है और तेजस्वी यादव इसका नेतृत्व कर रहे हैं. तेजस्वी यादव 2025 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे. राजद और तेजस्वी यादव ड्राइविंग सीट पर रहेंगे. कौन क्या बोल रहा है या नहीं बोल रहा है, इससे कोई मतलब नहीं है.

READ ALSO: मुजफ्फरपुर में मुखिया के घर NIA का बड़ा ऑपरेशन, AK-47 बरामदगी से जुड़ा है मामला

भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा, पप्पू यादव की नसीहत कांग्रेस के लिए कितना महत्वपूर्ण है, यह कांग्रेस ही बता सकती है लेकिन लोकसभा चुनाव में पप्पू यादव को कांग्रेस ने कितना तवज्जो दिया, यह जगजाहिर है. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और राजद ने मक्खी की तरह बाहर निकाल दिया था.

रिपोर्ट:शिवम

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news