Bihar Politics: नीतीश कुमार बीते कुछ दिनों से काफी खामोश हैं. सियासी जानकारों के मुताबिक, वे बोलते रहते हैं तो सब कुछ नॉर्मल माना जाता है, लेकिन जब वे लंबे समय के लिए चुप हो जाते हैं तो वह टर्निंग प्वाइंट साबित होता है.
Trending Photos
Bihar Politics: बिहार की राजनीति एक बार फिर से उसी मोड़ पर खड़ी है, जहां एक साल पहले थी. सोशल मीडिया से लेकर सियासी गलियारों तक एक बार फिर से नीतीश कुमार के पाला पलटने की अटकलें लगाई जा रही हैं. दरअसल, नीतीश कुमार बीते कुछ दिनों से काफी खामोश हैं. विधानसभा में विपक्ष की ओर से इतना शोर-शराबा होने के बाद भी सीएम एकचुप रहे. सियासी जानकारों के मुताबिक, नीतीश कुमार की चुप्पी हमेशा सियासत में भूचाल लाती है. उनका कहना है कि नीतीश कुमार बोलते रहते हैं तो सब कुछ नॉर्मल माना जाता है, लेकिन जब वे लंबे समय के लिए चुप हो जाते हैं तो वह टर्निंग प्वाइंट साबित होता है.
बिहार की राजनीति में क्यों भूचाल आ सकता है, अब इसका भी कारण जान लेते हैं. नीतीश कुमार को लेकर ऐसी अटकलबाजियों का बाजार तब से गर्म होना शुरू हुआ, जब महाराष्ट्र में बीजेपी ने एकनाथ शिंदे की जगह देवेंद्र फड़णवीस को मुख्यमंत्री बनाया. विपक्ष के मौका मिल गया और उन्होंने नीतीश कुमार के मन में आशंका पैदा कर दी. दरअसल, महाराष्ट्र और बिहार की स्थिति कमोवश एक जैसी ही थी. दोनों ही राज्यों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद सीएम पद पर वहां एकनाथ शिंदे तो यहां नीतीश कुमार को बिठाया गया. महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी फिर से बड़ी पार्टी बनकर उभरी तो एकनाथ शिंदे की जगह देवेंद्र फड़णवीस को सीएम बना दिया गया है. इससे सीएम नीतीश कुमार सशंकित हो गए.
ये भी पढ़ें- विकास के पर्याय बन चुके है बिहार के सीएम नीतीश कुमार- डॉ गोपाल जी ठाकुर
बीजेपी के चुनावी चाणक्य और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चेहरे पर सही जवाब ना देकर नीतीश कुमार की शंका को और भी बढ़ा दिया है. इसके बाद डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने बीजेपी का सीएम बनाने का संकल्प दोहरा दिया. गिरिराज सिंह ने तो नीतीश कुमार को अघोषित रिटायरमेंट देने के लिए भारत रत्न की मांग कर दी. दूसरी ओर ललन सिंह सहित जेडीयू के कुछ नेताओं पर बीजेपी के ज्यादा ही करीबी होने के आरोप लग रहे हैं. पिछली बार ललन सिंह पर लालू यादव से करीबी बढ़ाने के आरोप लगे थे. ये तमाम कारण हैं जो नीतीश कुमार के पाला बदलने को हवा दे रहे हैं.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!