Trending Photos
पटना: Bhagalpur Bridge Collapse: भागलपुर में गंगा नदी पर बनाए जा रहा पुल ध्वस्त होने के बाद से बिहार में राजनीति शुरू हो गई है. वहीं इस मामले में बीजेपी के तरफ से लगातरा उठाए जा रहे सवाल पर मंगलवार (6 जून) को उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि कौन क्या बोलता है उससे उन्हें कोई मतलब नहीं है. हम लोग अपना काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो पुल ध्वस्त हुआ है उसकी जांच की जा रही है. आईआईटी रुड़की ने इस मामले में पहले भी जांच रिपोर्ट दी थी. इस बार भी उन्हें जांच का जिम्मा सौंपा गया है. इंजीनियर लोग इसकी जांच करेंगे. सीबीआई इंजीनियर तो नहीं है कि उन्हें जांच करने को सौंपा जाए.
तेजस्वी यादव ने जांच में गड़बड़ी आने के बाद भी काम शुरू हो जाने की बात पर कहा कि नवंबर और दिसंबर में इसकी समीक्षा की गई थी. पिलर नंबर पांच में उस समय फॉल्ट की बात आई थी. हमने उसी वक्त कहा था कि पिलर नंबर पांच को तोड़कर फिर से बनाया जाएगा और आईआईटी रुड़की को उसी समय यह सब कुछ दे दिया गया था. उसमें जो निर्देश दिया गया था उसी के आधार पर काम शुरू करवाया गया था.
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि पहली बार जब पुल टूटा था तो उस मामले को सबसे पहले हमने उठाया था. तब उस वक्त के पथ निर्माण मंत्री नितिन नबीन ने जांच का आदेश दिया था. जांच रिपोर्ट आने के बाद पुल की गुणवत्ता को लेकर पहले से ही मुझे संदेह था. हमने भी जांच के लिए आदेश दिया है. आईआईटी रुड़की की रिपोर्ट आने के बाद पुल का निर्माण नए सिरे से कराया जाएगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि लगभग 50 सेगमेंट जो बने हुए हैं उसे भी तोड़कर फिर से बनाया जाएगा. इस मामले में जो भी दोषी होंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी. सरकार का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है