बाबा रामदेव और बिहार के प्रसिद्ध पहलवान राजा यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों एक साथ योग करते हुए, आयुर्वेद पर चर्चा करते हुए और लोगों को देसी खानपान और योग को अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाने की सलाह दे रहे हैं. बाबा रामदेव ने राजा यादव के साथ दौड़ लगाई और उन्हें योगासन के टिप्स भी दिए.
Trending Photos
Viral Video: बाबा रामदेव ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बिहार के प्रसिद्ध पहलवान राजा यादव के साथ नजर आ रहे हैं. राजा यादव को 'बिहारी टार्जन' के नाम से जाना जाता है. इस वीडियो में दोनों योग करते हुए, आयुर्वेद पर चर्चा करते हुए और लोगों से देसी खानपान और योग को अपनी जीवनशैली में शामिल करने की अपील करते हुए दिखाई दे रहे हैं. बाबा रामदेव और राजा यादव ने एक साथ दौड़ भी लगाई और इसके दौरान बाबा रामदेव ने राजा यादव को योगासन की कुछ अहम टिप्स दीं.
Secret of Complete Nutrition#SWAMIRAMDEV #rajayadavfitness #Rajayadav pic.twitter.com/fBu2djp64h
— स्वामी रामदेव (@yogrishiramdev) January 12, 2025
राजा यादव, जो अपनी फिटनेस और तेज दौड़ने के लिए प्रसिद्ध हैं, उन्होंने इस मौके पर युवाओं से अपील की कि वे फास्ट फूड की बजाय शुद्ध और देसी खानपान अपनाएं. उन्होंने कहा कि स्वस्थ और प्राकृतिक आहार से ही शरीर फिट और मजबूत रहता है. साथ ही, राजा यादव ने पहलवानी को लेकर भी अपनी चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि पहलवानी हमारी धरोहर है, लेकिन यह अब लुप्त होती जा रही है. वह इसे बचाने के लिए प्रयासरत हैं और पहलवानी को प्रमोट करने का काम कर रहे हैं.
राजा यादव ने यह भी बताया कि अगर उन्हें उचित प्रशिक्षण और अवसर मिले, तो वह पहलवानी में देश का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं और ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने का सपना रखते हैं. राजा यादव के सोशल मीडिया पर भी काफी फॉलोअर्स हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 25 लाख और यूट्यूब पर दो लाख से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते हैं.
इस वीडियो के जरिए बाबा रामदेव और राजा यादव ने युवाओं को योग, आयुर्वेद और शारीरिक सक्रियता के महत्व को समझाने का प्रयास किया और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की दिशा में जागरूकता फैलाने का काम किया.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!