Teacher Transfer List: 1 लाख 90 हजार 332 शिक्षक चाहते हैं अपना तबादला, आज से ट्रांसफर शुरू
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2595456

Teacher Transfer List: 1 लाख 90 हजार 332 शिक्षक चाहते हैं अपना तबादला, आज से ट्रांसफर शुरू

Teacher Transfer List: शिक्षा विभाग ने पहले फेज का ट्रांसफर शुरू किया. जिसमें कैंसर पीड़ित शिक्षकों का सबसे पहले ट्रांसफर हुआ. स्थानांतरित जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी योगदान कराएंगे. पोस्टिंग का आदेश एक दिन के भीतर जारी कर दिया जाएगा. वर्तमान जिले से शिक्षकों को डीईओ से लेना होगा.

बिहार की खबरें (File Photo)

Bihar Teacher Transfer: बिहार में शिक्षकों की ट्रांसफर प्रक्रिया 10 जनवरी, 2025 दिन शुक्रवार से शुरू हो गई है. इस बार चार चरणों में स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. पहले चरण में 35 विशिष्ट शिक्षकों का ट्रांसफर किया गया है. जिसमें बीमार और दिव्यांगों लोगों को पहली प्राथमिकता मिली है. यह सभी टीचर कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं. वहीं, पहले फेज में 3 शिक्षकों का आवेदन संलग्न नहीं होने की वजह से अस्वीकृत हो गया है. साथ ही 9 शिक्षकों के आवेदन को इस श्रेणी का नहीं माना गया. इन्हें संबंधित लिस्ट में पुनर्विचार के लिए रखा गया है.

इस बार शिक्षा विभाग को स्थानांतरण के 190332 आवेदन प्राप्त हुए हैं. शिक्षा विभाग ने आवेदन की स्क्रूटनी के लिए 16 अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की है. स्क्रूटनी की प्रक्रिया 1 जनवरी से शुरू है. स्थानांतरण के लिए प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी चरणबद्ध तरीके से चार चरण में पूरी की जाएगी. 

fallback

दूसरे चरण में पति/पत्नी के पदस्थापन के आधार पर स्थानांतरण का आवेदन करने वालों की स्क्रूटनी होगी. तीसरे चरण में ऐच्छिक स्थान से वर्तमान पदस्थापन की दूरी के कारण शिक्षिका से प्राप्त आवेदन की स्क्रूटनी होगी. चौथे चरण में ऐच्छिक स्थान से वर्तमान पदस्थापन की दूरी के कारण पुरूष शिक्षकों से प्राप्त आवेदन की स्क्रूटनी होगी.

यह भी पढ़ें:'तोर दिल हमरा में धड़केला', 'डंस' फिल्म का पहला गाना ही बवाल,खेसारी का अलग ही भौकाल!

अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने कहा कि शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर हर तीन दिनों पर बैठक होगी. अगले दस दिनों के भीतर सभी प्रकार की बीमारी से पीड़ित शिक्षकों का होगा. ट्रांसफर शिक्षकों को वास्तव में समस्याओं का करना सामना पड़ता है. सभी एक एक आवेदन को मैं खुद पढ़कर कर  समीक्षा रहा हूं. पति पत्नी का हर हाल में अगले सप्ताह तक ट्रांसफर होगा.

रिपोर्ट: शिवम

यह भी पढ़ें:'सास ने क्या खाते पैदा किया मेरे दुबले पिया?'अक्षरा सिंह का खूब देखा जा रहा ये VIDEO

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news