Bihar News: पशु तस्करों से बचा लिया, पर प्रशासन की लापरवाही से पांच गायों की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2482463

Bihar News: पशु तस्करों से बचा लिया, पर प्रशासन की लापरवाही से पांच गायों की मौत

Bihar News: बिहार के बाढ़ में ग्रामीणों ने पशु तस्करों से तो गायों को बचा लिया लेकिन प्रशासन की लापरवाही के कारण पांच गायों की मौत हो गई है. लोग अभी भी मदद की इंतजार कर रहे हैं.

पांच गायों की मौत

बाढ़: बाढ़ अनुमंडल में चार दिन पहले 40 गायों एवं बछड़ों को पशु तस्कर से छुड़ाया गया था. ग्रामीणों ने एक स्लाटर हाउस से तो इन पशुओं को बचा लिया पर प्रशासन की लापरवाही से इन पशुओं को नहीं बचाया जा सका. अब तक पांच गायों एवं बछड़ों की मौत हो चुकी है. अगर ग्रामीण इनकी मदद को आगे नहीं आते तो एक भी पशु को बचाना लगभग असंभव था. बता दें कि मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह के गांव नदावन में 17 अक्टूबर को रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन था. कार्यक्रम समाप्त होते ही हजारों की भीड़ सड़क पर निकल पड़ी थी. तभी एक स्कॉर्पियो की पिकअप वाहन से टक्कर हो गई.

जब स्कार्पियो चालक ने ऊपर झांक कर देखा तो पिकअप में गायों एवं बछड़ों को किसी सामान की तरह भरा गया था. ग्रामीणों ने किसी तरह एक-एक कर पशुओं को पिकअप से बाहर निकाला. तब से सभी लाचार एवं घायल गाय गांव में ही इधर-उधर भटक रही हैं. पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर गाड़ी जब्त कर लिया, लेकिन इन पशुओं के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई. ग्रामीणों ने थक हारकर इन पशुओं के लिए किसी तरह चारा एवं पानी की व्यवस्था की. घायल पशुओं को बचाने के लिए मोबाइल पशु चिकित्सक को यहां बुलाया. पशु चिकित्सकों ने घायल गायों का इलाज तो शुरू किया लेकिन उनके रहने का प्रबंध आज तक नहीं हो सका है. सड़क किनारे पांच गायों ने तो दम तोड़ दिया है, बाकी एक-एक कर सभी गाय एवं बछड़े घुट घुट कर दम तोड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: लिस्ट जारी होते ही झारखंड बीजेपी में मची भगदड़, तीन पूर्व विधायकों ने छोड़ी पार्टी

ग्रामीणों ने इन गायों के रहने के लिए अस्थाई तौर पर प्लास्टिक का तिरपाल लगा दिया है. गांव के लोग गायों की सेवा में जुटे हैं, लेकिन प्रशासन एक बार यहां झांकने तक भी नहीं आया. बाढ़ अनुमंडल में गोपाल गौशाला है, जिसके अध्यक्ष एसडीओ शुभम कुमार हैं, लेकिन वहां भी इन लाचार पशुओं को रहने की व्यवस्था नहीं की जा सकी है. गोपाल गौशाला के सचिव नवीन कुमार इन गायों को पटना के श्री कृष्ण गौशाला में भेजने के लिए तैयार हो गए हैं. उम्मीद है कि इन लाचार, असहाय एवं वृद्ध गायों को रहने के लिए अब कोई नया ठिकाना मिल जाए.

इनपुट- चंदन राय

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news