धनतेरस का दिन काले रंग कोई भी चीज नहीं खरीदनी चाहिए. कोले रंग को हिंदू धर्म में नकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में धनतेरस के दिन काले रंग की वस्तुएं खरीदने से बचना चाहिए. ऐसा कहा जाता है कि, किसी शुभ दिन पर काले रंग की वस्तु खरीदने से जीवन पर इसका कुप्रभाव पर पड़ता है.
धनतेरस के दिन भूलकर भी कांच के बर्तन नहीं खरीदना चाहिए. धनतेरस को समृद्धि और धन प्राप्ति का त्योहार कहा गया है. ऐसे में इस दिने कांच के बर्तन खरीदने से आपके जीवन और घर में इसका अशुभ असर देखने को मिल सकता है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार लोहे का संबंध शनिदेव से होता है और धनतेरस का त्योहार माता लक्ष्मी और भगवान गणेश को समर्पित है. ऐसे में इस दिन लोहे का सामान खरीदने से अशुभ परिणाम देखने को मिल सकता है. साथ ही आपको आर्थिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है.
ऐसा कहा गया है कि धनतेरस के दिन सरसो का तेल खरीदने से आपकी कुंडली में शनि कमजोर हो सकता है. जिसका आपके जीवन पर दुष्प्रभाव देखने को मिल सकता है. साथ ही आपको कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है.
धनतेरस के दिन गलती से भी प्लास्टिक की वस्तु नहीं खरीदना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से घर में बरकत नहीं आती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़