Manoj Bhawuk: भोजपुरी सेवी मनोज भावुक को आचार्य नरेन्द्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कुमारगंज, अयोध्या में आयोजित स्वास्थ्य संसस 2024 में 'स्वस्थ भारत सारथी सम्मान' प्रदान किया गया.
पटनाः भोजपुरी सेवी मनोज भावुक को आचार्य नरेन्द्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कुमारगंज, अयोध्या में आयोजित स्वास्थ्य संसस 2024 में 'स्वस्थ भारत सारथी सम्मान' प्रदान किया गया.
यह सम्मान उन्हें विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डॉ. बिजेन्द्र सिंह, पूर्व केंद्रीय कृषि और कृषि कल्याण राज्य मंत्री श्रीमती कृष्णा राज व अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान, नई दिल्ली के डीन डॉ. महेश व्यास के द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया.
तीन दिवसीय आयोजन में स्वास्थ्य एवं आहार परंपरा जैसे गंभीर और जरूरी विषय समेत स्वास्थ्य पर अनेक सत्र, सांस्कृतिक कार्यक्रम, कवि-सम्मेलन व सम्मान-समारोह शामिल थे.
उद्घाटन व सांस्कृतिक सत्र का संचालन भी मनोज भावुक ने ही किया. उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता पूर्व राज्यसभा सांसद व उद्योगपति आर.के.सिन्हा ने की. मुख्य अतिथि थे मिलेट्समैन ऑफ इंडिया पद्मश्री डॉ.खादर वली. विशिष्ट अतिथि के रूप में अयोध्या के महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, आयुर्वेदाचार्य डॉ. हितेश जानी, आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा और सदस्य विधान परिषद पवन सिंह चौहान ने शिरकत किया था. अन्य सत्रों में भी देश भर के डेलीगेट्स ने हिस्सा लिया.
आलोक अविरल की अध्यक्षता और अमित त्यागी के सशक्त संचालन में कवि सम्मेलन भी खूब जमा. कवियों में मनोज भावुक, वागीश सारस्वत, अजय मिश्र, अलका अग्रवाल, निखिल आनंद गिरी व राजेश मांझी प्रमुख थे.
विशिष्ट अतिथि एडिशनल एसपी अभय शुक्ल ने कवियों का सम्मान किया. संस्था के अध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया. सभी प्रतिभागियों को राम लला का दर्शन भी कराया गया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़