Patna Bus Accident: बेला से आ रही, पटना जा रही बस पलटी, 2 की मौत, 15 जख्मी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2515104

Patna Bus Accident: बेला से आ रही, पटना जा रही बस पलटी, 2 की मौत, 15 जख्मी

Patna Bus Accident: पटना के मसौढ़ी में एक बस पलट गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 15 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. चार की हालत बेहद नाजुक बताया जा रहा है. यह हादसा गया पटना एसएच 22 पर नौआ बाग के समीप हुआ है.

पटना के मसौढ़ी में बस पलट गई

Patna Bus Accident: बिहार की राजधानी पटना में एक सड़क हादसा हो गया. मसौढ़ी थाना क्षेत्र के तारेगना मठिया के पास 14  नवंबर, 2024 गुरुवार रात श्रद्धालुओं को ले जा रही बस के पलट जाने से कम से कम दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई. 15 अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस के अनुसार, हादसा तब हुई जब चालक ने बस पर से कंट्रोल खो दिया और बस डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई. 

जख्मी लोग अनुमंडल अस्पताल में भर्ती

बताया जा रहा है कि बेला से पटना के लिए बस आ रही थी. बस में सवार सभी लोग गंगा स्नान के लिए जा रहे थे. जख्मी लोग अनुमंडल अस्पताल में भर्ती हैं. चार की हालत बेहद नाजुक बताया जा रहा है. यह हादसा गया पटना एसएच 22 पर नौआ बाग के समीप हुआ है.

​यह भी पढ़ें:6,640 करोड़ रुपए का गिफ्ट लेकर आ रहे PM,बिरसा मुंडा के सम्मान में जारी करेंगे सिक्का

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया

जानकारी अनुसार, श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा नदी में पवित्र स्नान करने के लिए बेलागंज से पटना जा रहे थे. मृतकों की पहचान तुलसी यादव और सुरेंद्र कुमार यादव के रूप में हुई है. घायलों को मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल और निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें:हाजीपुर में लगा भूतों का मेला! इन तस्वीरों के जरिए आप भी देखिए

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news