NMCH Inspection: पटना का दूसरा बड़ा अस्पताल NMCH का प्रमंडलीय आयुक्त मयंक खरवड़े ने किया निरीक्षण
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2522942

NMCH Inspection: पटना का दूसरा बड़ा अस्पताल NMCH का प्रमंडलीय आयुक्त मयंक खरवड़े ने किया निरीक्षण

Patna News: अस्पताल की व्यवस्था और मरीजों की परेशानी को दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सूबे की सभी जिलों के अस्पताल का निरीक्षण किया जा रहा है. 

 

पटना का दूसरा बड़ा अस्पताल NMCH का प्रमंडलीय आयुक्त मयंक खरवड़े ने किया निरीक्षण

NMCH Inspection: पटना स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (NMCH) में शव की एक आंख चोरी होने वाली घटना के बाद, सूबे के सभी अस्पताल की व्यवस्था और मरीजों की परेशानी को दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी जिले के अस्पताल का निरीक्षण किया जा रहा है. इसको लेकर राजधानी पटना का दूसरा बड़ा अस्पताल एनएमसीएच में भी प्रमंडलीय आयुक्त मयंक खरवड़े द्वारा प्रत्येक वार्ड का निरीक्षण किया. इसके साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों से व्यवस्था की पूरी जानकारी ली गई. इस मौके पर अस्पताल के सभी अधीक्षक और चिकित्सक अस्पताल में मौजूद रहे थे. 

ये भी पढ़ें: Gopal Jee Thakur Meet Nirmala Sitharaman: सांसद गोपाल जी ठाकुर ने निर्मला सीतारमण से की मुलाकात, मिथिला पाग, चादर और मखान माला से किया अभिनंदन

दवा और व्यवस्था की कमी जल्द होगी दूर 
वहीं, प्रमंडलीय आयुक्त मयंक खरवड़े ने बताया कि अस्पताल की व्यवस्था की जांच की गई है. अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली दवा और व्यवस्था की कमी को जल्द दूर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Akshara Singh: 'पुष्पा: द रूल' के ट्रेलर लॉन्च में अक्षरा सिंह ने 'सामी सामी' पर दी धमाकेदार परफॉर्मेंस, अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के साथ शेयर की तस्वीरें

दोषी लोगों पर की जाएगी कार्रवाई
इसके लिए विभाग के संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी दी जाएगी. वहीं, शव का एक आंख गायब होने की घटना के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में दोषी लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

इनपुट - प्रवीण कांत

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news