जमशेदपुर के वकीलों ने मणिपुर में महिलाओं के प्रति हुई हिंसा के खिलाफ किया प्रदर्शन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1794163

जमशेदपुर के वकीलों ने मणिपुर में महिलाओं के प्रति हुई हिंसा के खिलाफ किया प्रदर्शन

मणिपुर में लगातार जारी हिंसा चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन मणिपुर की स्थिति को संभालने में अक्षम है तो राष्ट्रपति मुर्मू को हस्तक्षेप करना चाहिए.

जमशेदपुर के वकीलों ने मणिपुर में महिलाओं के प्रति हुई हिंसा के खिलाफ किया प्रदर्शन

जमशेदपुर:  झारखंड के जमशेदपुर में जिला बार एसोसिएशन की महिला सदस्यों ने सोमवार को काली पट्टी लगाकर महिलाओं के प्रति बढ़ रही हिंसा की घटनाओं खासतौर पर मणिपुर में हो रही हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन किया. इसके अलावा प्रदर्शन में शामिल सभी वकीलों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से हस्तक्षेप करने की मांग की है.

अधिवक्ता विनिता कालिंदी की अध्यक्षता में महिला वकीलों ने मणिपुर में महिलाओं पर बढ़ रहे हमलों के खिलाफ एकजुता प्रकट करने के लिए अपने पुरुष समकक्षों को भी प्रदर्शन से जोड़ा है. वकीलों ने कहा कि मणिपुर, राजस्थान, पश्चिम बंगाल या देश के किसी कोने में महिलाओं के प्रति अत्याचार को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए. मणिपुर में लगातार जारी हिंसा चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन मणिपुर की स्थिति को संभालने में अक्षम है तो राष्ट्रपति मुर्मू को हस्तक्षेप करना चाहिए.

इस पहल की प्रशंसा करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने कहा कि जिला बार की महिला सदस्यों ने अपनी आवाज उठाई है और यहां तक कि निर्भया कांड के दौरान भी उन्होंने तत्कालीन राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा था.

इनपुट- भाषा 

ये भी पढ़िए-  Nagin Dance: नागिन की तरह 'Namrata Malla' ने मटकाई कमरिया, इस हॉट अदा के दीवाने हो जाएंगे आप

 

Trending news