Daily Panchang 20 September 2022 : आज पंचांग में जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और मंत्र
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1358976

Daily Panchang 20 September 2022 : आज पंचांग में जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और मंत्र

Daily Panchang: आज का पंचांग आपके लिये शुभ तिथि और मुहूर्त लेकर आया है. आज गुरुवार है, विष्णु जी की पूजा करें. जानिए पञ्चांग में क्या है खास, बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य.

Daily Panchang 20 September 2022 : आज पंचांग में जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और मंत्र

पटना: Daily Panchang: आज का पंचांग आपके लिये शुभ तिथि और मुहूर्त लेकर आया है. आज गुरुवार है, विष्णु जी की पूजा करें. जानिए पञ्चांग में क्या है खास, बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य.

आज का पंचांग
अश्विन - कृष्ण पक्ष - दशमी – मंगलवार 
नक्षत्र - पुनर्वसु नक्षत्र
महत्वपूर्ण योग - वरीयान योग
चंद्रमा का मिथुन के उपरांत 14:22 पर कर्क राशि पर संचरण
आज का शुभ मुहूर्त: 11.54 बजे से 12.36 तक
राहुकाल- 02.55 बजे से 04.16 बजे तक
भद्रा 8:14  से 21:26  तक 
त्योहार- दशमी का श्राद्ध

मंगलवार को करें हनुमान पूजा
आज मंगलवार है. आज भगवान हनुमान जी का पूजन का दिन है. हनुमान जी अपने भक्तों के सभी कष्टों का निवारण करते हैं. आज हनुमान जी को चोला अवश्य चढ़ाना चाहिए. हनुमान जी को लड्डू का भी भोग लगाना आपके लिए शुभ रहेगा. हनुमान जी के आशाीर्वाद से सभी संकट दूर हो जाते हैं. हनुमान जी की पूजा करने से आत्मविश्वास बढ़ता है. हौसला बढ़ता है. कई शारीरिक परेशानियों से मुक्ति मिलती है. ग्रहदोषों से मुक्ति मिलती है. शत्रु से छुटकारा मिलता हैं. मंगलवार को हनुमान जी का सुमिरन करने से सर्व मनोकामना पूर्ण होती है. आज के दिन हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करना चाहिए.

गुप्त मनोकामना की पूर्ति के लिए
गुलाबी पेपर में भोजपत्र और पांच इलायची को लपेटकर आज घर के मंदिर में रखकर विधिवत पूजा करें और कल सुबह उसे तिजोरी में रख दें.

1. सबसे पहले प्रात:काल में उठकर में नहा लें और व्रत का संकल्प कर लें. 
2. अब एक साफ जगह पर लकड़ी के ऊपर लाल-पीला कपड़ा बिछाकर हनुमान जी की मूर्ति को रखें साथ ही आप खुद कुश के आसन पर बैठे.
3. अब हनुमान जी की मूर्ति पर माला-फूल चढ़ाएं और धूप, दीप जलाकर पूजा प्रारंभ करें. 
4. हनुमान जी को अब अनामिका अंगुली से तिलक या सिंदूर लगाएं साफ बने हुए प्रसाद को चढ़ाएं. 
5. आखिरी में हनुमान जी की आरती उतारें और उनका 5 मिनट के लिए मौन होकर ध्यान करें. 

हनुमान जी का मंत्र
 मनोजवं मारुत-तुल्य-वेगं 
 जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम् ।
वातात्मजं वानर-यूथ-मुख्यं
श्रीराम-दूतं शरणं प्रपद्ये.

यह भी पढ़े- Aaj ka Rashifal: जानिए किन उपायों से सुधरेगा राशियों का हाल, कैसा है राशिफल

Trending news