Bihar Weather Update: एक बार फिर चढ़ेगा पारा, तापमान में आएगा उछाल, जानें कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1575056

Bihar Weather Update: एक बार फिर चढ़ेगा पारा, तापमान में आएगा उछाल, जानें कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

Bihar Weather Update 17 February 2023: बिहार के मौसम में इन दिनों काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. दिन के समय के लोगों को गर्मी का अहसास हो रहा है. वहीं दूसरी तरफ शाम के बाद हल्की ठंड का अहसास हो रहा है. 

Bihar Weather Update: एक बार फिर चढ़ेगा पारा, तापमान में आएगा उछाल, जानें कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

पटनाः Bihar Weather Update 17 February 2023: बिहार के मौसम में इन दिनों काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. दिन के समय के लोगों को गर्मी का अहसास हो रहा है. वहीं दूसरी तरफ शाम के बाद हल्की ठंड का अहसास हो रहा है. वहीं एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में एक बार फिर पारा ऊपर आएगा. जिससे लोगों को अभी थोड़ा और ठंड को झेलना पड़ेगा.   

गुरुवार को वाल्मीकिनगर रहा सबसे गर्म
राजधानी पटना मौसम विभाग के अनुसार, बिहार के सभी जिलों में बीते दिन गुरुवार को अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. हर जिले में एक से दो डिग्री पारा ऊपर गया है. राजधानी पटना में बीते दिन अधिकतम तापमान 1.8 डिग्री तक बढ़ गया. जिसके बाद पटना में 27.8 डिग्री पारा दर्ज किया गया. वहीं सबसे गर्म जिला वाल्मीकिनगर रहा. वाल्मीकि नगर में पारा 29.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. 

कई जिलों में चढ़ा पारा
बीत 24 घंटे के दौरान राज्य के कई जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास बना रहा. कई शहरों के न्यूनतम तापमान में भी कमी देखने को मिली है. गुरुवार को खगड़िया में 1.2 डिग्री, भागलपुर में 26.9 डिग्री, औरंगाबाद में 25.7 डिग्री, कटिहार में 27 डिग्री, सीवान में 1.8 डिग्री, शेखपुरा में 27.7 डिग्री, वैशाली में 26.7 डिग्री, पूर्णिया में 27.2 डिग्री, अररिया में 27.7 डिग्री, रोहतास में 27 डिग्री, नालंदा में 26.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है.

अभी नहीं मिलेगा ठंडी हवा से छुटकारा
बीते दिन गुरुवार को भले ही सूरज की गर्मी ज्यादा हो लेकिन राज्य के कई जिलों में सुबह शाम लोगों को ठंडी हवा का सामना करना पड़ा. जिलों में सुबह और शाम के समय उत्तर पश्चिमी शुष्क हवा का प्रभाव बना रहा. इसके साथ-साथ पछुआ का भी प्रवाह रहा. जिसके वजह से लोगों को थोड़ा ठंड का सामना करना पड़ा. वहीं मौसम विभाग के अनुसार, अभी फिलहाल होली तक तापमान में उतार-चढ़ाव होता रहेगा. जिसके लिए लोगों को थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है. 

यह भी पढ़ें- Petrol Diesel Price Today 17 February 2023: पेट्रोल-डीजल हुआ सस्‍ता, कीमतों में आई गिरावट, जानें बिहार में लेटेस्ट रेट

Trending news