Bihar Police Constable Recruitment Exam: बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. पुलिस ने सातवें चरण में 16 अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है. अभ्यर्थियों की जगह स्कॉलर बैठा था. सभी पर बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में अनुचित साधन अपनाने के आरोप है.
Trending Photos
Bihar Police Exam: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (Bihar Police Constable Recruitment Exam) में शामिल सोलह अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) के दौरान अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. अधिकारियों ने 25 जनवरी, 2025 दिन शनिवार को यह जानकारी दी. केन्द्रीय कांस्टेबल चयन बोर्ड (CSBC) उन अभ्यर्थियों का शारीरिक परीक्षण कर रहा है, जिन्होंने पिछले वर्ष अगस्त में लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की थी.
सातवें चरण में 16 अभ्यर्थी गिरफ्तार
केन्द्रीय कांस्टेबल चयन बोर्ड ने एक बयान में कहा कि लिखित परीक्षा पास (Written Exam) करने वाले 7,771 उम्मीदवारों की पीईटी (Physical Efficiency Test) के दौरान 16 को अनुचित साधनों का उपयोग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया, क्योंकि उनकी बायोमेट्रिक उपस्थिति 24 जनवरी, 2025 दिन शुक्रवार को लिखित परीक्षा से मेल नहीं खाती थी. उन्हें पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया.
रिटेन एग्जाम में सभी ने बिठाया था स्कॉलर
केन्द्रीय कांस्टेबल चयन बोर्ड ने बताया कि पटना में सिपाही बहाली को लेकर फिजिकल टेस्ट चल रहा है, जिसका 7वां सप्ताह चरण खत्म हो गया है. इस दौरान पुलिस ने 16 कैंडिडेट्स को गिरफ्तार किया गया. इन अभ्यर्थियों का बायोमैट्रिक अटेंडेंस मैच नहीं हुआ. रिटेन एग्जाम में सभी ने स्कॉलर बिठाया था.
यह भी पढ़ें:'कुंभ के मेला में हिलवले बाड़ू', महाकुंभ वाली मोनालिसा पर बन गए भोजपुरी गाने
केवल 7,771 अभ्यर्थी ही उपस्थित हुए
शारीरिक दक्षता परीक्षण (Physical Efficiency Test) में दौड़, ऊंची कूद और गोला फेंक शामिल हैं. अधिकारियों ने बताया कि कुल 9,600 अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षण के लिए उपस्थित होना था, लेकिन केवल 7,771 अभ्यर्थी ही उपस्थित हुए. उन्होंने बताया कि राज्य पुलिस में कांस्टेबल के 21,391 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है.
इनपुट: भाषा
यह भी पढ़ें:कड़ी सुरक्षा के बीच राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान फहराएंगे झंडा, तैयारियां पूरी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!