Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट की बैठक में 25 एजेंडों पर लगी मुहर, मोइनुल हक स्टेडियम का होगा पुनर्निर्माण, होमगार्ड जवानों को भी फायदा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2484034

Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट की बैठक में 25 एजेंडों पर लगी मुहर, मोइनुल हक स्टेडियम का होगा पुनर्निर्माण, होमगार्ड जवानों को भी फायदा

Bihar Cabinet Meeting: मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में कुल 25 एजेंडों पर मुहर लगी.

नीतीश कैबिनेट बैठक

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज बिहार कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में कुल 25 एजेंडों पर मुहर लगी है. कैबिनेट बैठक में जिला सैनिक कार्यालय में कार्यालय परिचारी एवं रात्रि प्रहरी के पदों पर भूतपूर्व सैनिकों की भर्ती को लेकर कार्यालय परिचारी एवं रात्रि प्रहरी संवर्ग नियमावली 2024 के स्वीकृति दी गई है. मुंबई में बिहार भवन निर्माण को लेकर मुंबई पत्तन प्राधिकरण द्वारा आवंटित भूमि का महाराष्ट्र मुद्रांक अधिनियम के तहत स्टांप शुल्क की राशि 5 करोड़ 93 लाख 42300 का मुद्रांक जिलाधिकारी मुंबई को भुगतान करने के लिए राज्य स्कीम मध्य से 6 करोड़ रुपए निकासी एवं व्यय की स्वीकृति दी गई है.

इसके अलावा बैठक में मोइनुल हक स्टेडियम पटना के पुनर्निर्माण के लिए बीसीसीआई के द्वारा बिहार के लिए संबद्धता प्राप्त संस्था को दीर्घकालिक लीज पर सौंपने को लेकर एमओयू किए जाने के लिए अनुमति दी गई है. बिहार होमगार्ड के जवानों को एक महीने का अतिरिक्त वेतन मिलेगा बिहार कृषि के सहायक संवर्ग संपर्क को मंजूरी दी गई है. बिहार स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण सेवा नियमावली को मंजूरी दी गई. स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत एक-रे टेक्नीशियन नियमावली 2024 को मंजूरी दी गई. बिहार स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत प्रयोगशाला संशोधन नियमावली 2024 को मंजूरी दी गई. स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत बिहार परिद्यापक 2024 को मंजूरी दी गई है.

ये भी पढ़ें- RJD Candidate List: झारखंड चुनाव के लिए राजद ने जारी की 6 उम्मीदवारों की लिस्ट, यहां देखें कहां से किसे मिला टिकट

बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत ECG टेक्नीशियन के नियमावली को मंजूरी दी गई. वित्त विभाग के अंतर्गत वित्तीय विशेषज्ञ के एक पद को मंजूरी. पीएमसीएच में बिजली का नया ग्रिड लगाने को लेकर तीन अरब रुपए की मंजूरी दी गई है. वहीं राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय छपरा के निर्माण के लिए तीन अरब 49 लाख रुपए की मंजूरी दी गई. कृषि विभाग के अंतर्गत विभागीय लिपिक नियमावली 2024 को मंजूरी दी गई है. सारण तटबंध को बनाने के लिए 60 करोड़ की मंजूरी दी गई है. इसके अलावा तिरहुत मुख नहर को लेकर 181 करोड़ रुपए की मंजूरी.

इनपुट- शिवम

 बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news