ऑर्केस्ट्रा वाली डांसर की गोली मारकर हत्या, पलामू में पसरा सन्नाटा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2570414

ऑर्केस्ट्रा वाली डांसर की गोली मारकर हत्या, पलामू में पसरा सन्नाटा

Palamu Latest News: पलामू एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां पर 30 वर्षीय ऑर्केस्ट्रा डांसर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस के अनुसार, हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के हरिहर चौक के पास नर्तकी मोहल्ला में उसके घर पर दिनदहाड़े उसकी हत्या कर दी गई.

झारखंड की खबर (File Photo)

Palamu News: झारखंड के पलामू जिले में 22 दिसंबर, 2024 दिन रविवार दोपहर एक अज्ञात हमलावर ने 30 वर्षीय ऑर्केस्ट्रा नर्तकी की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. पूजा कुमारी नामक नर्तकी को हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के हरिहर चौक के निकट नर्तकी मोहल्ला स्थित उसके घर में सिर में गोली मार दी गई. 

घटना के सिलसिले में छह लोगों को हिरासत में लिया गया
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हुसैनाबाद थाने के प्रभारी संजय कुमार यादव ने बताया कि घटना के सिलसिले में छह लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है. 

मृत नर्तकी के परिवार का बयान दर्ज
उन्होंने बताया कि पुलिस को संदेह है कि हिरासत में लिए गए लोगों में अपराधी भी शामिल है. हुसैनाबाद उप-संभागीय पुलिस अधिकारी मोहम्मद याकूब ने भी घटनास्थल का दौरा किया. मृत नर्तकी के परिवार का बयान दर्ज किया जा रहा है. 

​यह भी पढ़ें:झारखंड में बीजेपी का 'संगठन महापर्व', 5,628 केंद्रों पर सदस्यता अभियान शुरू

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया
घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने जपला-दंगवार सड़क को जाम कर दिया और अपराधी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की. इस दौरान हुए प्रदर्शन के कारण यातायात बाधित रहा. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. 

इनपुट: भाषा

यह भी पढ़ें:बिजली के खंभे से बंधे रहे आशिक-माशूक, हो रही थी पिटाई, देख रहे थे गांव वाले

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news