Trending Photos
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने मोबाइल फोन विक्रेता को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई है. इस घटना के बाद लोग प्रशासन पर भी सवाल उठा रहे हैं. इसके अलावा परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल, यह पूरा मामला दीघरा पुल के पास गुरुवार की रात की है. बताया जाता है कि मोबाइल दुकानदार राजेश कुमार रात अपनी दुकान बंद कर रहे थे और मोबाइल पर अपनी पत्नी से बात कर रहे थे. इसी दौरान दुकान बंद कर बाहर निकले और बाइक पर सवार हुए तो तीन की संख्या में आए बदमाशों ने उनसे बाइक छीनने का प्रयास किया. उन्होंने जब इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी.
फोन पर ही दुकानदार की पत्नी सारी बातें सुन रही थी. वह दौड़ कर दुकान पहुंची और घायल अवस्था में पति को अस्पताल पहुंचाया. घायल राजेश की पत्नी शोभा देवी ने बताया कि दुकान को बंद कर निकलने के समय मोबाइल पर बात हो रही थी. इसी दौरान गोली चलने की आवाज हुई.
उन्होंने बताया कि गाड़ी की चाबी नहीं दी तो गोली मार दी. सदर थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने शुक्रवार को बताया कि बाइक छीनने का असफल प्रयास किया गया है. इसी दौरान यह वारदात हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द अपराधी को पकड़ लेंगी.
(इनपुट आईएएनएस के साथ)