2024 लोकसभा चुनाव से पूर्व मुकेश सहनी को एनडीए और इंडिया महागठबंधन दोनों ही अपने अपने पाले में करना चाहती हैं लेकिन सहनी अपने समाज की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर आरक्षण देने की मांग पर अड़े हैं.
Trending Photos
बगहा: पश्चिम चंपारण जिले में निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा पर पहुंचे मुकेश सहनी का लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. मंच पर खूब नाच गान हुए और भीड़ जुटाने की कोशिश की गई. बगहा पहुंचे VIP अध्यक्ष मुकेश सहनी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. सहनी ने कहा कि रोजगार देने का वादा कहा गया मुझे नौकरी चाहिए भरोसा औऱ दिलासा नहीं लिहाजा सरकार 10 फीसदी आरक्षण तय करे, तब जाकर कोई बात होगी. अपनी मांग को लेकर निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा पर सन ऑफ मल्लाह को अंग वस्त्र देकर बगहा के गांधीनगर में सम्मानित किया गया.
बता दें कि पूर्व मंत्री मुकेश सहनी 100 दिनों तक निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा पर रहेंगे, जो निषाद समाज के लोगों की लड़ाई लड़ रहे आने वाली पीढ़ी का भविष्य तय करवाने पर आमादा हैं. गोरखपुर बेतिया मुख्य सड़क NH 727 पर बगहा के गांधीनगर में हज़ारों कार्यकर्ताओं ने मुकेश सहनी की सभा में भाग लिया जहां आरक्षण की मांग को लेकर वाहवाही के साथ खूब तालियां बटोरी. बता दें कि 2024 लोकसभा चुनाव से पूर्व मुकेश सहनी को एनडीए और इंडिया महागठबंधन दोनों ही अपने अपने पाले में करना चाहती हैं लेकिन सहनी अपने समाज की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर आरक्षण देने की मांग पर अड़े हैं.
ऐसे में देखने वाली बात होगी कि सन ऑफ मल्लाह की आगे क्या चुनावी रणनीति होती है क्या सीटों के बंटवारे के वक़्त NDA में शामिल होते हैं या महागठबंधन के साथ जाते हैं. यह तो आने वाला वक़्त बताएगा लेकिन फ़िलहाल नोनिया, बिंद और मल्लाह को एकजुट कर निषाद समाज की भागीदारी को लेकर मुकेश सहनी ने हुंकार भरी है. तभी तो हाथों में गंगाजल लेकर लोगों को शपथ दिलाई जा रही है औऱ अमर शहीद जुब्बा सहनी के साथ वीरांगना फूलन देवी की शहादत को याद कर निषाद समाज को बचाने की बात हो रही है.
इनपुट- इमरान अजीजी