Bihar News: बिहार के लखीसराय में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव की धूम देखने को मिली. तीन दिनों तक चले इस महोत्सव में 38 जिलों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.
Trending Photos
लखीसराय: बिहार के लखीसराय के गांधी मैदान में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का समापन सोमवार को हो गया. इस महोत्सव में बिहार के 38 जिलों से करीब ढाई हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और 19 तरह के विधाओं में अपनी कला का प्रदर्शन किया. समापन समारोह में उपमुख्यमंत्री सह कला-संस्कृति मंत्री विजय कुमार सिन्हा, विधायक प्रहलाद यादव, कला-संस्कृति विभाग के सचिव दयानिधान पांडेय उपस्थित रहे. इस महोत्सव के दौरान पिछले दो दिनों तक शहर के विभिन्न स्थानों पर अलग अलग विधाओं की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं. इसके प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेताओं को उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा द्वारा पुरस्कृत किया गया.
उपमुख्यमंत्री सिन्हा ने लोगों को संबोधित करते हुए युवाओं के लिए कला और संस्कृति के क्षेत्र में ग्राउंड स्तर पर वास्तविक कार्य करवाने का वादा किया. उन्होंने कहा कि जल्द उसका प्रतिफल सबको दिखेगा. उपमुख्यमंत्री के द्वारा युवाओं को अपने परिवार को पांच अभिशाप से मुक्त करने पांच संस्कार से युक्त करने और पांच सामाजिक सम्मान प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया. इस दौरान उन्होंने प्रतिभा का सम्मान राष्ट्र का उत्थान का नारा भी दिया.
उपमुख्यमंत्री ने उपस्थित सभी प्रतिनिधियों, पदाधिकारियों और सभी प्रतिभागियों को इस आशय का संकल्प दिलाया. उन्होंने कला संस्कृति और विरासत को बढ़ावा देने के लिए सभी विधाओं का शिक्षा विभाग से मिलकर वर्ग 8 से ही प्रशिक्षण आयोजित करने की घोषणा की, साथ ही सभी जिलों में अटल कला भवन बनाने की भी बात कही. समापन समारोह में अलग-अलग विधाओं के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.
कार्यक्रम में कला-संस्कृति विभाग के सचिव दया निधान पांडेय ने बताया कि उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन बिहार में कराने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि बिहार के लिए यह गर्व की बात होगी.
इनपुट- आईएएनएस
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!