Bihar News: बिहार के मोतिहारी से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. दरअसल यहां स्कूल की बिल्डिंग सहित दो स्कूल को बेच दिया गया है.
Trending Photos
मोतिहारी: क्या आपने कभी सुना है कि कोई सरकारी स्कूल बिक सकता है? अगर नहीं तो ये कारनामा मोतिहारी में हुआ है. जहां एक नहीं दो -दो सरकारी स्कूल बिक गया है. बता दें कि मोतिहारी का शिक्षा विभाग आए दिन सुर्खियों में बना रहता है. कभी एमडीएम घोटाला,रिश्वतखोरी से लेकर बेंच डेस्क की सप्लाई मानक के अनुरूप नहीं होने के वाबजूद भी पूरा भुगतान करने को लेकर पहले से ही चर्चा में रहता आया है. वहीं अब मोतिहारी के ढाका प्रखण्ड के उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पचपकड़ी और उत्क्रमित मध्य विद्यालय फुलवरिया की स्कूल जमीन सहित बिक गई है. इसमें से फुलवरिया स्कूल की दाखिल खारिज खरीदने वाले के नाम पर ढाका के तत्कालीन सीओ ने कायम भी कर दिया है. दाखिल खारिज के दौरान जिस जमीन पर स्कूल का भवन है और जहां बच्चे पढ़ाई कर रहे है. उसे खाली और रैयत के दखल कब्जा का रिपोर्ट कर्मचारी ने कर दिया.
इस मामले को ढाका के विधायक पवन जायसवाल ने विधानसभा में भी उठाया है. मामला सामने आने के बाद विभागीय मंत्री ने एक महीने के अंदर संबंधित सभी कर्मियों पर कार्रवाई का भरोसा विधानसभा में दिया है. पूरे मामले में दिलचस्प बात यह भी है कि जमीन के दाखिल खारिज के दौरान स्कूल के भवन बने जमीन को भी वर्ष 2021 में राजस्व कर्मचारी ने खरीदने वाले के दखल कब्जा में बताया है.
फुलवरिया की पूरी जमीन करीब 41 डिसमिल है जिसमें से कुछ डिसिमिल पर स्कूल है पर जब जमीन के मालिक ने अपनी पत्नी के नाम वर्ष 2019 में जमीन की रजिस्ट्री किया तो पूरी रकवा की ही रजिस्ट्री कर दिया और अब दाखिल खारिज भी हो गया है.
दूसरी तरफ उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पचपकड़ी की तो स्कूल कैम्पस के अंदर की खाली जमीन को ही बेच दिया गया है. स्कूल के चारदीवारी से घिरा छात्रों के खेलने की मैदान की खरीद बिक्री भी नायाब तरीके से हुई. ढाका अनुमंडल में निबंधन कार्यालय होने के बावजूद उसकी रजिस्ट्री मोतिहारी के निबंधन कार्यालय में कार्रवाई गई. मोतिहारी के एडिशनल कलेक्टर मुकेश सिन्हा ने बताया कि जमीन सहित स्कूल बेचने का मामला काफी गंभीर है.
इस मामले में न सिर्फ जमीन खरीदने और बेचने वाले दोषी है बल्कि जमीन की दाखिल खारिज करने वाले सभी राजस्व कर्मी के साथ रजिस्ट्री करने वाले सब रजिस्ट्रार को भी दोषी बताया है. एडिशनल कलेक्टर मुकेश सिन्हा ने यह भी बताया है कि सभी राजस्व कर्मियों पर कार्रवाई करने की अनुसंशा कर दी गई है. दोनों ही स्कूल के खरीदने वाले और विक्रेता दोनों पर एफआईआर दर्ज करने की बात भी बताया है.
इनपुट- पंकज कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!