लखीसराय वासियों को जिला प्रशासन की तरफ से नए साल की सौगात मिली. जिले के शहरवासी अब से गंदगी के बजाय साफ और स्वच्छ के साथ सुंदर स्थानों पर भ्रमण करेंगे. जिला प्रशासन ने इसके लिए हर वो कदम उठाया, जिससे शहर सुंदर दिख सके.
लखीसराय जिला प्रशासन की तरफ से नये साल में नागरिक सुविधाओं के विस्तार के साथ-साथ शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में नई पहल की गई है. इससे शहर की सूरत बदलने लगी है. डीएम मिथलेश मिश्र की इस सकारात्मक पहल की खूब चर्चा आमजन में हो रही है.
शहीद द्वार के आस पास गंदे दिवाल की रंगाई कर नगर परिषद की तरफ से लाल किला की पेंटिंग कराई गई है. जो दूर से ही देखने में अदभुत लगती है.
लखीसराय जिले डीएम के निर्देश पर नगर परिषद ने पहले गंदी और पुरानी दीवारों को साफ किया और फिर उन पर नई चमकदार परत चढ़ाकर उन्हें पेंट किया.
इसके बाद ऐतिहासिक चित्रकारी का कार्य किया गया. दीवारों पर बनाई गई कलाकृतियां न केवल देखने में आकर्षक हैं, बल्कि शहर के ऐतिहासिक गौरव को भी उजागर करती हैं.
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह पहल न केवल शहर की सुंदरता में इजाफा कर रही है, बल्कि बाहरी पर्यटकों को भी आकर्षित कर रही है. लोग इसे सकारात्मक पहल के रूप में देख रहे हैं और इसकी प्रशंसा कर रहे हैं.
रिपोर्ट: राज किशोर मधुकर
ट्रेन्डिंग फोटोज़