Katihar News: बिहार के कटिहार जिले में मादक पदार्थ और शराब बेचने वाले माफियाओं के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. कुर्सेला पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत 137 लीटर विदेशी शराब के साथ 4 तस्कर को गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
Bihar Crime News: बिहार के कटिहार जिले के कुर्सेला पुलिस द्वारा लगातार मादक पदार्थ और शराब बेचने वाले माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. शराब तस्कर दो कार से शराब लेकर कुरसेला की ओर आ रहे थे, तभी पुलिस ने उन पर कार्रवाई करते हुए गाड़ी से कई लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस ने 4 तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार 4 आरोपियों में 3 बेगूसराय और 1 खगड़िया जिला का निवासी है. राज्य में बढ़ती हुई ठंड और शादी लगन को लेकर शराब तस्कर सक्रिय हैं. पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा के द्वारा ऑपरेशन क्लीन अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें कटिहार जिले के कुर्सेला पुलिस द्वारा लगातार मादक पदार्थ और शराब बेचने वाले माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में कुरसेला पुलिस ने शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राज्य मार्ग 31 के कबीर मठ के समीप छापेमारी कर कुल 137 लीटर विदेशी शराब के साथ चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: Ranchi Accident: स्कूल वैन और स्कॉर्पियो के बीच जोरदार भिड़ंत, घायल चालक की मौत
इस बाबत थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने मौखिक रूप से बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो कार से शराब लेकर तस्कर कुरसेला की ओर आ रहे हैं. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कबीर मठ के पास छापेमारी की. इस दौरान दोनों कार को रोका गया जो बंगाल के दालकोला से आ रहे थे और बेगूसराय जा रहे थे.
गाड़ी कबीर मठ एन 31 सड़क के पास महिंद्रा चार चक्का गाड़ी BR01HH9540 के गेट से वेस्ट बंगाल निर्मित तरह-तरह के ब्रांड, जिसमें कुल 71.55 लीटर शराब बरामद हुआ. वहीं, दूसरी गाड़ी टाटा पंच से BR09AP6897 के गेट से कुल 66.475 लीटर शराब बरामद हुआ है.
ये भी पढ़ें: कब्र से अचानक लापता हो गया बच्चे का शव, इससे पहले सिर काटने की हुई थी घटना
दोनों गाड़ी से कुल 137.025 लीटर अंग्रेजी शराब और तीन मोबाइल के साथ चार व्यक्ति (1) राजीव झा उम्र 28 वर्ष पिता राम नरेश झा, (2) आशुतोष कुमार उम्र 20 वर्ष पिता अनिल सिंह, (3) हिमांशु कुमार उम्र 25 वर्ष पिता मुकेश कुमार. ये तीनों साकिन नया गांव थाना नया गांव जिला बेगुसराय और (4) अभिषेक कुमार बादल उम्र 25 वर्ष पिता वैजनाथ शर्मा साकिन लहरी थाना अलौली जिला खगड़िया निवासी को गिरफ्तार कर दोनों कारों को जप्त किया गया है. सभी तस्करों के खिलाफ मद्द निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इनपुट - रंजन कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!