भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के दो सुपरस्टार, जिनकी जोड़ी बहुत बड़े पर्दे पर दर्शकों को देखने को मिली है. वहीं, अब 13 साल बाद इन दोनों स्टार का एक भोजपुरी गाना वीडियो यूट्यूब पर खूब देखा जाने लगा है. इसकी चर्चा भी होने लगी है.
भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के दो सुपरस्टार, जिनकी जोड़ी बहुत बड़े पर्दे पर दर्शकों को देखने को मिली है. वहीं, अब 13 साल बाद इन दोनों स्टार का एक भोजपुरी गाना वीडियो यूट्यूब पर खूब देखा जाने लगा है. इसकी चर्चा भी होने लगी है. कहा जा रहा है कि आखिर 13 साल पहले रानी चटर्जी ने निरहुआ संग क्या किया था? जिसकी वजह से 'चुसत चुसते दांत काट लिहावे' गाने की अब बात हो रही!
दिनेश लाल यादव निरहुआ और भोजपुरी की क्वीन रानी चटर्जी का एक पुराना गाना वीडियो जमकर धूम मचा रहा है. 'चुसत चुसते दांत काट लिहावे' गाना देखते वक्त आप भोजपुरी फिल्मों के उस पुराने दौर को याद करने लगेंगे. इस गाने पर निरहुआ और रानी चटर्जी की जोड़ी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता दिख रहा है.
निरहुआ और रानी चटर्जी की भोजपुरी फिल्म 'दिलजले' का 'चुसत चुसते दांत काट लिहावे' गाना है. इस भोजपुरी गाने को करीब 13 साल पहले यूट्यूब पर अपलोड किया गया था, जो आज भी खूब देखा जा रहा है. निरहुआ और रानी चटर्जी का ये गाना वीडियो हंगामा मचा के रखा दिया है.
'चुसत चुसते दांत काट लिहावे' भोजपुरी गाना का वीडियो टी-सीरीज हमार भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. भोजपुरी फिल्म 'दिलजले' में बाली, विराज भट्ट,रानी, आनंद मोहन, स्वाति और निरहुआ ने काम किया है.
'चुसत चुसते दांत काट लिहावे' भोजपुरी गाने को खुशबू जैन, गोलू और विपिन सचदेवा ने मिलकर गाया है. इस गाने (Chusat Chusate Daant Kaat Lihave) को प्यारे लाल यादव ने लिखा हैं. इसको संगीत अशोक कुमार दीप ने दिया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़