Bihar Politics: पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि केजरीवाल कभी भी आम आदमी नहीं थे, सिर्फ एक थान का कपड़ा पहनकर, खांसी करके, मफलर बांधकर ढोंग किया था. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली की जनता की कमाई का दुरुपयोग किया है और स्कैम पर स्कैम किया है.
Trending Photos
Bihar Politics: कटिहार: कल देर शाम पूर्व केंद्रीय मंत्री सह वरिष्ठ भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भाजपा ने अभी अपने गठबंधन के साथ महाराष्ट्र जीता, हरियाणा जीता, वहां विजय प्राप्त किया, अब दिल्ली की बारी है. दिल्ली का चुनाव भी भाजपा जीतेगी. केजरीवाल कभी भी आम आदमी नहीं थे. इनकम टैक्स ऑफिसर, गजेटेड ऑफिसर सपरिवार आम आदमी कैसे थे. सिर्फ एक थान का कपड़ा पहनकर, खांसी करके, मफलर बांधकर ढोंग किया था. खुद अन्ना जी कह चुके हैं कि केजरीवाल ने मुझे धोखा दिया है. दिल्ली के लोगों को धोखा दिया है. दिल्ली के लोगों ने मन बनाया है कि इस बार लोकसभा चुनाव की तरह हम लगातार सात-सात सीट जीतेंगे.
ये भी पढ़ें: Ranchi Accident: स्कूल वैन और स्कॉर्पियो के बीच जोरदार भिड़ंत, घायल चालक की मौत
भाजपा ने 2014, 2019, 2024 में लोकसभा में जीत दर्ज की. भाजपा लगातार तीन बार के चुनाव में सभी सीटें जीत चुकी हैं. इस बार भी दिल्ली विधानसभा में सभी सीटें भाजपा जीतेगी. केजरीवाल ने यह घोषणा किया था कि गाड़ी नहीं लेंगे, घोड़ा नहीं लेंगे, शीश महल बना लिया, गोल्ड प्लेटेड टॉयलेट कवर ले लिया. सोना और जिम बना लिया. केजरीवाल ने दिल्ली की जनता की कमाई का दुरुपयोग किया है, स्कैम पर स्कैम किया है. इसलिए दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी पूरी ताकत लगा रही है. पूरी ताकत से भाजपा यह चुनाव जीतने वाली है.
मीडिया से सवाल पुछे जाने पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में यह ऐलान हो चुका था कि नीतीश कुमार जी और एनडीए सभी चारों विधानसभा सीटें जीतने वाले हैं. चार उपचुनाव चारों जगह हम लोग जीते. यहां के लोगों को नीतीश कुमार और एनडीए पर भरोसा है, मोदी सरकार पर भरोसा है. बिहार में सभी गठबंधन में सामंजस्य अच्छा है. हम लोग सभी सीट आपस में बांट लेंगे और संयुक्त अभियान चलाकर बिहार में जीतेंगे .
ये भी पढ़ें: ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत 137 लीटर विदेशी शराब बरामद, 4 तस्कर गिरफ्तार
उन्होंने जीतन राम मांझी और मुकेश सहनी के एनडीए से जाने और आने पर कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. जीतन राम मांझी हमारे साथ थे और रहेंगे. मुकेश सहनी अभी हमारे साथ नहीं है.
इनपुट - रंजन कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!