Hazaribagh Crime: झारखंड के हजारीबाग में एक बार फिर नवविवाहिता की हत्या कर दी गई है. बेटी के परिजनों ने उनकी मौत पर ससुराल वालों के घर के दरवाजे पर के बाहर ही अंतिम संस्कार कर दिया.
Trending Photos
हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग में एक नवविवाहित बेटी के परिजनों ने उनकी मौत पर ससुराल वालों के घर के बाहर अंतिम संस्कार कर दिया. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. हजारीबाग जिले के बरही थाना क्षेत्र के चतरो गांव में दो सितंबर की रात एक अर्द्धनिर्मित कुएं से 22 वर्षीय नवविवाहिता प्रीति कुमारी का शव बरामद हुआ. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी और दोनों परिवारों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. मृतका की पहचान प्रीति कुमारी के रूप में की गई, जो चौपारण थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव की रहने वाली थी. उसकी शादी अजीत यादव से हुई थी, जो चतरो गांव का निवासी है.
प्रीति कुमारी का शव कुएं से बरामद होने के बाद पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा और फिर शव को उसके मायके वालों को सौंप दिया. प्रीति की मृत्यु के बाद उसके मायके वालों ने गंभीर आक्रोश व्यक्त किया और उन्होंने इस दुखद घटना के लिए ससुरालवालों को जिम्मेदार ठहराया. प्रीति के पिता जगदीश यादव और उनके रिश्तेदारों ने बेटी का अंतिम संस्कार उसके ससुराल के दरवाजे के सामने करने का निर्णय लिया.
यह भी पढ़ें- Supaul News: कर्ज के बोझ तले दबी महादलित महिलाएं घर छोड़ने को हुई विवश, काम की तलाश में निकली दूसरे प्रदेश
ससुराल पक्ष ने दरवाजे के सामने शव जलाने का विरोध किया, जिससे दोनों परिवारों के बीच विवाद बढ़ गया. यह विवाद जल्द ही हाथापाई में बदल गया, लेकिन स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की. इस घटना ने पूरे गांव को सकते में डाल दिया और समाज में एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर ऐसी घटनाएं क्यों हो रही हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि हालात अब नियंत्रण में हैं, लेकिन भविष्य में कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पुलिस सतर्क है.
प्रीति की मृत्यु के मामले में उसके पिता जगदीश यादव ने ससुराल पक्ष के 11 लोगों के खिलाफ बरही थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई. इस प्राथमिकी में पति अजीत यादव और उसके भाई नरेश यादव को प्रमुख रूप से आरोपी बनाया गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसके अलावा, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट और अन्य आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है.
प्रीति की मौत और उसके बाद की घटनाओं ने पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना दिया है. समाज में इस बात की गहरी चिंता है कि आखिर क्यों एक नवविवाहिता की जीवन लीला इस तरह समाप्त हो गई और क्यों उसके परिजनों को इस हद तक आक्रोशित होना पड़ा कि उन्होंने ससुराल के दरवाजे पर ही अंतिम संस्कार कर दिया. इस घटना ने वैवाहिक और पारिवारिक संबंधों के बीच व्याप्त तनाव को भी उजागर किया है, जिसे नकारा नहीं जा सकता. पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने स्थिति को नियंत्रण में रखा है, लेकिन इस मामले की गहन जांच से ही सच्चाई सामने आ सकेगी और न्याय सुनिश्चित किया जा सकेगा.
इनपुट- यादवेंद्र मुन्नू, हजारीबाग