Republic Day Rehearsal: 26 जनवरी को दिखेगा गुमला पुलिस का दम, घुड़सवार दल पर रहेंगी सभी की निगाहें
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2615878

Republic Day Rehearsal: 26 जनवरी को दिखेगा गुमला पुलिस का दम, घुड़सवार दल पर रहेंगी सभी की निगाहें

Gumla News: झारखंड के गुमला जिले में स्थित अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह के फाइनल रिहर्सल का आयोजन किया गया. इस दौरान उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी और पुलिस अधीक्षक शंभू कुमार सिंह ने परेड का निरीक्षण किया.

Republic Day Rehearsal: 26 जनवरी को दिखेगा गुमला पुलिस का दम, घुड़सवार दल पर रहेंगी सभी की निगाहें

Gumla News: झारखंड के गुमला जिले में स्थित अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह के फाइनल रिहर्सल का आयोजन किया गया. इस दौरान उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी और पुलिस अधीक्षक शंभू कुमार सिंह ने परेड का निरीक्षण किया. फुल ड्रेस परेड रिहर्सल में उपायुक्त ने झंडा फहराया, तिरंगे को सलामी दी और परेड के मार्च पास्ट से सलामी ली.

यह भी पढ़ें: महिला का हो चुका था पिंडदान, मोतिहारी पुलिस ने गुमशुदा गीता देवी को परिवार से मिलाया

इस परेड का मुख्य आकर्षण घुड़सवार दल रहा, जिसने अनुशासन और भव्य प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींच लिया. रिहर्सल में पुलिस बल की तीन टुकड़ियां, महिला पुलिस बल, गृह रक्षक, SSB, IRB के जवान, एसएस +2 उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राएं, कस्तूरबा गांधी विद्यालय गुमला की बैंड टीम और घुड़सवार दल शामिल रहे.

यह भी पढ़ें: देखिए आत्मा भटक रही है! खुद के बारे में ये क्या बोल रहीं काजल राघवानी?

बता दें कि उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने जवानों और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आत्मविश्वास और राष्ट्र प्रेम के साथ अपने प्रदर्शन को सर्वश्रेष्ठ बनाएंगे. वहीं, पुलिस अधीक्षक शंभू कुमार सिंह ने परेड के सुचारू संचालन के लिए दिशा-निर्देश दिए. दरअसल, गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह 26 जनवरी, रविवार को अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में आयोजित होगा, जहां झारखंड सरकार के कल्याण मंत्री चमरा लिंडा मुख्य अतिथि के रूप में झंडोत्तोलन करेंगे. समारोह को भव्य और सफल बनाने की तैयारियां अंतिम चरण में हैं.

यह भी पढ़ें: 'काहे हमरा से दूर हो गईला तू?' उदास होकर सड़क पर निकलीं Shilpi Raghwani!

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news