Year Ender 2024: NEET से लेकर BPSC तक... देखें इस साल किन-किन परीक्षाओं में पेपर लीक को लेकर मचा हंगामा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2566374

Year Ender 2024: NEET से लेकर BPSC तक... देखें इस साल किन-किन परीक्षाओं में पेपर लीक को लेकर मचा हंगामा

Year Ender 2024: यह साल युवाओं के लिए 'कभी खुशी-कभी गम' जैसा रहा. इस साल सरकारी नौकरियों के लिए कई सारी भर्ती परीक्षाएं हुईं. तो कुछ परीक्षाएं ऐसी भी रहीं, जिनमें पेपर लीक की खबरें आईं.

फाइल फोटो

Year Ender 2024 Bihar Paper Leak: साल 2024 में अब महज 10 दिनों का वक्त बचा है. इसके बाद 2025 का आगमन होने वाला है. 2024 सिर्फ हमारी यादों में बचे, उससे पहले वक्त है इस साल की खट्टी-मीठी यादों को संजोने का. यह साल युवाओं के लिए 'कभी खुशी-कभी गम' जैसा रहा. इस साल सरकारी नौकरियों के लिए कई सारी भर्ती परीक्षाएं हुईं, जिनमें से कई परीक्षाओं में कैंडिडेट सफल हुए, तो कुछ परीक्षाएं ऐसी भी रहीं, जिनमें पेपर लीक की खबरें आईं. इनमें नीट परीक्षा से लेकर यूजीसी नेट, एसएससी, झारखंड सीजीएल परीक्षा, बिहार सीएचओ और बीपीएससी 70वीं सिविल सेवा परीक्षा शामिल हैं. आइए जानते हैं इन परीक्षाओं का क्या हाल रहा?

  1. BPSC 70वीं प्रारंभिक परीक्षा 2024: बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से हाल ही में BPSC 70वीं प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी. इस परीक्षा को लेकर भी बवाल मचा हुआ है. परीक्षार्थियों ने कुछ केंद्रों पर पेपर लीक का आरोप लगाया हैं. पटना के बापू परीक्षा परिसर में तो परीक्षा देने आए अभ्‍यर्थियों ने जमकर बवाल काटा. बवाल बढ़ने पर इस केंद्र पर हुई परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. वहीं अभ्यर्थी पूरी परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.
  2. NEET UG पेपर लीक: NEET UG पेपर लीक मामला कई महीनों से सुर्खियों में था. मेडिकल प्रवेश परीक्षा 5 मई को आयोजित की गई थी. NEET UG का पेपर लीक हुआ था और 1563 उम्मीदवारों के मार्क्स बढ़ाने के आरोप भी सामने आए थे. NEET UG रिजल्ट 2024 जारी होने के बाद उम्मीदवार सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे. इस साल कई राज्यों में NEET 2024 में गड़बड़ी के मामले सामने आए थे. NEET UG रिवाइज्ड रिजल्ट 2024 में टॉपर्स की संख्या 61 से घटकर 17 रह गई.
  3. UGC NET पेपर लीक: 18 जून 2024 को आयोजित UGC NET परीक्षा को शिक्षा मंत्रालय ने 19 जून को रद्द कर दिया था. शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जानकारी दी थी कि UGC NET का पेपर डार्कनेट पर लीक हो गया था और टेलीग्राम के जरिए लोगों में बांटा गया था. मंत्रालय ने परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए UGC NET के पेपर को रद्द कर दिया और इसे दोबारा आयोजित किया.
  4. BPSC TRE 2.0 पेपर लीक: बिहार शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण की परीक्षा का पेपर लीक हो गया था. यह राज बिहार की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की जांच रिपोर्ट में खुला है. EOU ने TRE 3 पेपर लीक केस की जो चार्जशीट कोर्ट में जमा की है, उसमें यह बात सामने आई है. जांच रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे किए गए हैं. अब तक इस मामले में 285 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है. 25 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई थी.
  5. SSC MTS पेपर लीक: बिहार के पूर्णिया में पुलिस ने एक डिजिटल परीक्षा केंद्र पर फर्जीवाड़े की घटना का भंडाफोड़ किया था. इसमें 14 परीक्षार्थियों समेत 30 से भी अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया था. बिहार पुलिस ने पेपर लीक और परीक्षा में फर्जीवाड़े की सूचना के आधार पर ये छापेमारी की थी.
  6. बिहार CHO पेपर लीक: बिहार में सीएचओ (CHO) की परीक्षा 1 दिसंबर, 2 दिसंबर और 3 दिसंबर 2024 को आयोजित होनी थी, लेकिन पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद 1 दिसंबर वाली परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. इस मामले में अब तक 30 से भी अधिक आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी सामने आया था कि परीक्षा केंद्रों को 4 लाख रुपये में खरीदा गया था, जबकि छात्रों से 5 लाख रुपये लिए गए थे.
  7. JSSC CGL पेपर लीक: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) CGL परीक्षा 21 और 22 सितंबर 2024 को आयोजित की गई थी. एक तरफ जहां उम्मीदवार SSC CGL Sarkari Result का इंतजार कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ SSC CGL पेपर लीक होने की भी चर्चा थी. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों ने दावा किया था कि उम्मीदवारों ने OMR शीट खाली छोड़ दी थी. इससे भर्ती परीक्षा में पेपर लीक और धांधली के संकेत की पुष्टि हुई.
  8. UPPSC RO ARO पेपर लीक: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 11 फरवरी 2024 को RO/ARO की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की थी. UPPSC RO ARO पेपर लीक मामला सामने आने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई थी. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए हरियाणा के मानेसर और मध्य प्रदेश के रीवा में रिसॉर्ट बुक किए गए थे. वहां आवेदकों को परीक्षा से जुड़ी सुविधाएं मुहैया कराई गईं. सभी आवेदकों के इकट्ठा होने के बाद उन्हें पेपर और कॉपी मुहैया कराई गईं.

ये भी पढ़ें- Army Bharti: बिहार के युवाओं के लिए खुशखबरी! पटना में अग्निवीर सेना भर्ती कल से

Trending news