Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव ने आंदोलनरत BPSC अभ्यर्थियों को वीडियो कॉल की, कर दिया बड़ा वादा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2566832

Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव ने आंदोलनरत BPSC अभ्यर्थियों को वीडियो कॉल की, कर दिया बड़ा वादा

Tejashwi Yadav News: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों से वीडियो कॉल पर बात की और आगामी 4 जनवरी से उनके धरने से जुड़ने का वादा किया है.

तेजस्वी यादव

Tejashwi Yadav Talked To BPSC Candidates: बिहार में 13 दिसंबर को आयोजित हुई बीपीएससी की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को लेकर बवाल शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. इस परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का धरना जारी है. पटना के गर्दनीबाग में पिछले दो दिनों से हजारों की संख्या में अभ्यर्थी धरने पर बैठे हैं. अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी इस आंदोलन का समर्थन किया है. तेजस्वी यादव ने वीडियो कॉल पर आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों से बात की और आगामी 4 जनवरी से उनके धरने से जुड़ने का वादा किया है.

प्रदर्शनकारियों से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा. तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम नीतीश होश में नहीं हैं. हम उनको चिठ्ठी भी लिखें लेकिन वो कोई एक्शन नहीं ले रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि छात्र पढ़ाई करते हैं, आंदोलन करते हैं, लाठी भी खाते हैं लेकिन उनकी मांगों को नहीं सुना जा रहा है. तेजस्वी ने कहा कि वह अभ्यर्थियों के साथ हैं और किसी भी कीमत पर सरकार से छात्रों की बात मनवाकर रहेंगे. इस दौरान अभ्यर्थियों ने उन्हें बताया कि बीपीएससी ने पटना के बापू परीक्षा सेंटर पर रद्द हुई परीक्षा को 4 जनवरी को फिर से कराने की घोषणा की है.

ये भी पढ़ें- धक्का-मुक्की कांड में राहुल के साथ चट्टान बनकर खड़े हैं पप्पू यादव, समझें पॉलिटिक्स

बता दें कि 13 दिसंबर को पूरे बिहार में बीपीएससी 70वीं पीटी की परीक्षा हुई थी, जिसमें बापू परीक्षा सेंटर में अभ्यर्थियों ने कथित पेपर लीक का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया था. इसके बाद इस केंद्र की परीक्षा रद्द कर दी गई थी. अब इस केंद्र के अभ्यर्थियों की फिर से परीक्षा ली जाएगी. हालांकि, पूरे प्रदेश में इस परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का धरना जारी है. इस धरना प्रदर्शन को छात्र नेता दिलीप लीड कर रहे हैं.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news