Bihar Encounter: चौकीदार हत्या केस में पुलिस का एनकाउंटर, गोपालगंज में अपराधी को मारी गोली
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2543675

Bihar Encounter: चौकीदार हत्या केस में पुलिस का एनकाउंटर, गोपालगंज में अपराधी को मारी गोली

Gopalganj Encounter: बिहार के गोपालगंज जिले में चौकीदार हत्या मामले में छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर अपराधियों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया. इसी बीच पुलिस की आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी के पैर में गोली लग गई. जिससे वह घायल हो गया. 

 

चौकीदार हत्या केस में पुलिस का एनकाउंटर, गोपालगंज में अपराधी को मारी गोली

Bihar Encounter News: गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक अपराधी के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है. पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि पुलिस की टीम चौकीदार झमेन्द्र राय की हत्या को लेकर जांच पड़ताल कर रही थी. इसी दौरान पुलिस देर रात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने गम्हरिया गांव पहुंची थी. गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि पुलिस टीम को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की. पुलिस की फायरिंग में एक अपराधी के पैर में गोली लग गई.

ये भी पढ़ें: धनबाद से सीधे जाएंगे वैष्णो देवी, दिल्ली... MP ने रेल मंत्री से मांगी सीधी रेल सेवा

अपराधी की पहचान बिकेश कुमार के रूप में की गई है और जो गम्हरिया गांव का रहने वाला बताया जाता है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित भी पहुंचे और घायल अपराधी से पूछताछ की है.

बताया गया कि घायल अपराधी को इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया है. उल्लेखनीय है कि मंगलवार को बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में थाने के एक चौकीदार की अज्ञात अपराधियों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी. मंगलवार को उनका शव सुनसान स्थल से बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें: छपरा से मोतिहारी जा रहे CNG टैंकर से लीक होने लगा गैस, चालक के सूझबूझ से टला हादसा

पुलिस के अनुसार, बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बंगरा गांव निवासी झमेंद्र राय बैकुंठपुर थाने में चौकीदार के पद पर कार्यरत थे. बताया गया कि सोमवार की शाम वह गमहरी बथानी गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे. लौटने के क्रम में उसकी अपराधियों ने हत्या कर दी थी. पुलिस ने चौकीदार से लूटी गई बाइक और मोबाइल को जब्त कर लिया है.

इनपुट - आईएएनएस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news