Garhwa News: ट्रेन में चढ़ने की जंग, बंशीधर नगर रेलवे स्टेशन पर उमड़ी असंख्य भीड़, आधे से ज्यादा यात्री नहीं हो पाए सवार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2655454

Garhwa News: ट्रेन में चढ़ने की जंग, बंशीधर नगर रेलवे स्टेशन पर उमड़ी असंख्य भीड़, आधे से ज्यादा यात्री नहीं हो पाए सवार

Garhwa News: ट्रेन से महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को बंशीधर नगर रेलवे स्टेशन पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्टेशन पर यात्रियों की काफी भीड़ होने के कारण आधे से ज्यादा यात्री ट्रेन में चढ़ ही नहीं पाए. जिससे लोगों में आक्रोश था और इसी वजह से आधा घंटा तक ट्रेन स्टेशन पर खड़ा रहा.

ट्रेन में चढ़ने की जंग, बंशीधर नगर रेलवे स्टेशन पर उमड़ी असंख्य भीड़, आधे से ज्यादा यात्री नहीं हो पाए सवार

Garhwa News: जैसे-जैसे महाकुंभ के समापन का समय नजदीक आ रहा है, प्रयागराज जाने वाले लोगों की भीड़ रेलवे स्टेशनों पर उमड़ रही है. ऐसी ही नजारा बंशीधर नगर रेलवे स्टेशन पर भी देखने को मिला है. ट्रेन के मार्ग से महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं को बंशीधर नगर रेलवे स्टेशन पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उक्त मार्ग पर जाने वाली ट्रेनों में पहले से भीड़ होने के कारण बंशीधर नगर स्टेशन पर पहुंचने के दौरान ट्रेनों का सभी दरवाजा बंद रहने पर महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालु का ट्रेन छूट जा रहा है. यह नजारा और स्थिति बंशीधर नगर स्टेशन पर पहुंचे स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस की देखी गई. जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म पर पहुंची वैसे ही दरवाजा बंद देख यात्री परेशान हो गए. कई यात्री तो एसी कोच के दरवाजे पर लगे शीशा को तोड़ ट्रेन के अंदर प्रवेश हुए.

ये भी पढ़ें: बगहा में भालुओं का राज, खेत में गए किसान का चबाया दोनों पैर, हालत गंभीर

ट्रेन का दरवाजा बंद होने के कारण लोगों में काफी आक्रोश था और इसी वजह से आधा घंटा तक ट्रेन स्टेशन पर खड़ा रहा. इस दौरान प्रयागराज जाने वाले यात्रियों ने हंगामा किए. स्थानीय पुलिस प्रशासन के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ. ट्रेन में आधे से ज्यादा यात्री नहीं चढ़ पाए. देर रात पहुंची जम्मू तवी एक्सप्रेस के पहुंचने के बाद स्थानीय पुलिस टीम द्वारा छुटे यात्री को किसी तरह चढ़ाया गया.

ये भी पढ़ें: Astha Singh 1st Look After Marriage: शादी के बाद पहली बार पति के साथ दिखी आस्था सिंह, जोड़ी को नजर न लगे

इधर इस मामले पर स्टेशन अधीक्षक संतोष कुमार ने कहा कि महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी ज्यादा हो जा रही है, जिससे बहुत लोग ट्रेन में चढ़ भी नहीं पा रहे हैं. आरपीएफ के कुछ जवान स्टेशन पर सुरक्षा में रहते हैं, लेकिन लोगों की संख्या इतनी अधिक हो जा रही है कि व्यवस्था को संभालने में काफी दिक्कत हो रही है. 

इनपुट - आशीष प्रकाश राजा

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news