Motihari Tourist Places: बिहार की राजधानी पटना से 156 किमी दूर पूर्वी चंपारण जिले में स्थित मोतिहारी शहर एक पॉपुलर ट्रेवल डेस्टिनेशन भी है. ऐसे में अगर आप बिहार से हैं या बिहार घूमने की सोच रहे हैं, तो मोतिहारी जा सकते हैं. बता दें कि मोतिहारी अपने ऐतिहासिक महत्व और आध्यात्मिक टृष्टिकोण के लिए भी काफी महत्वपूर्ण शहर है. यहां कई ऐसे जगह हैं, जहां घूमने से आपका मूड फ्रेश हो सकता है.
गांधी मेमोरियल: बिहार के मोतिहारी में स्थित गांधी मेमोरियल की नींव 1972 में तत्कालीन राज्यपाल श्री डी.के.बरूच द्वारा रखी गई थी. बताया जाता है कि इस स्मारक को दमनकारी ब्रिटिशर्स के शासन के खिलाफ स्वतंत्रता आंदोलन की याद में बनाया गया है.
जॉर्ज ऑरवेल स्मारक: क्या आपको पता है कि अंग्रेजी साहित्य के महान लेखक जॉर्ज ऑरवेल का जन्म स्थान बिहार का मोतिहारी ही है. इनकी याद में यहां जॉर्ज ऑरवेल स्मारक बनाया गया है.
मोतीझील: बिहार के मोतिहार में स्थित मोतीझील एक खूबसूरत नहर है. जानकारी के मुताबिक, यह शहर के मध्य में स्थित है. बताया जाता है कि यहां से सूर्यास्त का नजारा देखते ही बनता है.
गायत्री मंदिर: मोतिहारी के गायत्री मंदिर को देखने दूर-दूर से लोग आते हैं. स्थानीय लोगों का मानना है कि अगर कोई गायत्री देवी की पूजा करता है, तो उसे उच्च स्तर का ज्ञान प्राप्त होता है.
अरेराज शिव मंदिर: मोतिहारी से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अरेराज शिव मंदिर एक पवित्र मंदिर है, जो भगवान शिव को समर्पित है. यह तेली नदी के तट पर स्थित है और इसे प्राचीन मंदिरों में से एक माना जाता है.
केसरिया बौद्ध स्तूप: मोतिहारी के नजदीक केसरिया बौद्ध स्तूप को देखने बौद्ध धर्म के अनुयायी अक्सर यहां आते हैं. जानकारी के मुताबिक, इसे राजा बेन का देवड़ा भी कहा जाता है. यहां सैकड़ों लोग घूमने आते हैं.
इन्हीं जगहों को लेकर बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में स्थित मोतिहारी शहर एक पॉपुलर ट्रेवल डेस्टिनेशन है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़