Darbhanga Fire News: बिहार के दरभंगा में विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत NH-57 पर महिंद्रा एजेंसी और बाजार समिति चौक के बीच कल देर रात लगभग 10 बजे अचानक कबाड़ी की बड़ी दुकान में आग लग गई. आग की लपटें काफी तेज थी, ऐसे में अचानक आग की लपटें देख NH पर और आसपास की दुकानों और मुहल्ले में अफरातफरी मच गई. देखते ही देखते एनएच (NH) पर जाम लग गया. जिसके बाद आग में अचानक ब्लास्ट होना शुरू हो गया, पता चला गैस सिलेंडर फट रहा है.
दरभंगा में विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत NH-57 पर महिंद्रा एजेंसी और बाजार समिति चौक के बीच कल देर रात लगभग 10 बजे कबाड़ी की दुकान में भीषण आग लग गई.
अचानक आग की लपटें देख NH पर और आसपास की दुकानों और मुहल्ले में अफरातफरी मच गई.
देखते ही देखते एनएच (NH) पर जाम लग गया. जिसके बाद आग में अचानक ब्लास्ट होना शुरू हो गया, पता चला गैस सिलेंडर फट रहा है.
इसी बीच मब्बी थाने की पुलिस ने फायर बिग्रेड को सूचना दी, फिर दमकल की 12 से 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची. हालांकि आग का तांडव कम होने का नाम नही ले रहा था.
कबाड़ी की दुकान के बाद आग की लपटों ने सड़क के किनारे लगे दुकानों को भी जला दिया, लगभग 50 लाख से ऊपर के नुकसान की बात कही जा रही है.
इसी बीच फायर डीएसपी अनुरुद्ध कुमार ने कहा कि 'अचानक आग लग गई है आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है'.
ट्रेन्डिंग फोटोज़