बिहार में सर्दी का सितम कहे या कहर लगातार जारी है. जहां 19 जनवरी, 2025 को प्रदेश में तापमान में उतार-चढ़ाव देखा गया. सर्दी ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के अनुसार, बिहार में अभी कुछ दिनों तक लोगों को ठंड से राहत संभावना नहीं दिख रही है. हालांकि, 20 जनवरी, 2025 दिन सोमवार को दिन में हल्की धूप निकलने का अनुमान है, लेकिन शाम के वक्त सर्दी अपने पूरे शबाब पर होगी.
राज्य के मौसम में कई दिनों से बदलाव हो रहे हैं. एक तरफ जहां सुबह के वक्त कोहरा होता है. वहीं, दूसरी तरफ दोपहर में धूप खिलती है और दिन भर तेज पछुआ हवा, जिसकी वजह से रात में पारा गिरता है और सर्दी बढ़ जाती है. बिहार में मौसम का मिजाज ही कुछ इस तरह का दिखाई दे रहा है.
18 जनवरी दिन शनिवार को दिन में धूप खिला और रात में सर्दी ने अपना असर जमकर दिखाया. कुछ ऐसा ही हाल 19 जनवरी, रविवार को भी मौसम में देखने को मिला. धूप खिली, लेकिन शाम होते-होते सर्दी का सितम शुरू हो गया.
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बिहार में 20 जनवरी, 2024 दिन सोमवार को भी मौसम हाल कुछ ऐसा ही रहने वाला है. पछुआ हवा चलेगी और इसका असर आज भी दिखेगा. सोमवार को दिन में धूप निकलेगी, लेकिन शाम को कनकनी बढ़ जाएगी.
मौसम विभाग के अनुसार, 24 घंटे में मौसम कई तरह से बदल रहा है. सुबह की शुरुआत कोहरे से होती है और दोपहर में धूप, लेकिन शाम को ठंड बढ़ जाती है. विभाग के अनुसार, कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने वाला है.
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, सीतामढी, पश्चिम चंपारण, सुपौल, मधुबनी, किशनगंज और अररिया जिलों में हल्का घना कोहरा छाया रहेगा. जबकि, बाकी जिलों में मध्यम कोहरा हो सकता है. पटना में अधिकतम तापमान 22.1 और न्यूनतम तापमान 11.9 रहेगा. मुजफ्फरपुर में अधिकतम तापमान 22.4 न्यूनतम तापमान रहने का अनुमान है.
बांका में मौसम में बदलाव दिखने को मिल रहा है. 20 जनवरी, दिन सोमवारी की सुबह से कोहरे और ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ी दी. जहां, 14 जनवरी के बाद से मौसम में हल्की गर्माहट आया थी, लेकिन आज मौसम में बदलाव है. जिसकी वजह से आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोग अपने अपने घरो में दबके हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़