युवक के सिर में मारी गई गोली, जदयू नेता की भतीजी से मिलने गया था घर, कुछ अलग है मामला
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2603126

युवक के सिर में मारी गई गोली, जदयू नेता की भतीजी से मिलने गया था घर, कुछ अलग है मामला

Patna News: बिहार की राजधानी पटना के बाढ़ में एक बेहद हैरान करने वाली वारदात सामने आई है. यहां पर जदयू नेता की भीतीजी के घर मिलने पहुंचे युवक के सिर में गोली लग गई. लड़की की मां का कहना है कि गोली कैसे लगी किसी को पता नहीं.

बाढ़ में युवक को गोली मारी गई

Barh News: बाढ़ अनुमंडल के ढ़ेलवागोसाई में लड़की के घर पर मिलने गए एक युवक के सिर में गोली मार दी गई. दीपक कुमार (उम्र 21 वर्ष) बिहारी बीघा का रहने वाला है. वह शाम को एक लड़की से मिलने ढ़ेलवागोसाई में उसके घर गया था. लड़की की मां का कहना है कि दीपक हमेशा उसकी बेटी को तंग करता था. एक बार उसकी शिकायत पुलिस में भी की गई थी. आज फिर वह लड़की से मिलने उसके घर आया था. वह बार-बार लड़की के मां को मारने की धमकी देता था. 

लड़की के मां का कहना है कि उसने लड़की को बाहर मिलने के लिए बुलाया. मेरे मना करने पर उसने मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए मुझपर गोली चला दी. मैंने गेट बंद कर तत्काल अपने पति को इसकी सूचना दी. उसके बाद पता नहीं कि उसके सिर में कैसे गोली लग गई. 

दीपक कुमार के मित्र का कहना है कि उसे घर पर बुलाकर गोली मारी गई है. वह पढ़ने वाला लड़का था. दीपक कुमार को गंभीर हालत में बाढ़ अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां से उसे तुरंत पटना रेफर कर दिया गया. अस्पताल में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

लड़की बाढ़ में जदयू के एक नेता की भतीजी है. लड़का दीपक कुमार भी जदयू के एक नेता सूरज सिंह का भाई है. दीपक कुमार और लड़की दोनों एक ही गांव बिहारीबीघा के रहने वाले हैं. दीपक कुमार फिलहाल भुवनेश्वरी चौक के पास किराए के मकान में रहता है. 

यह भी पढ़ें:'20 साल से केंद्र से लेकर बिहार की राजनीति को नचा रहे नीतीश', आनंद मोहन का बड़ा बयान

लड़की के घर पर घटनास्थल पर ही देसी कट्टा पड़ा है. पूरे कमरे में खून के छींटे बिखरे हैं. फोरेंसिक विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर ब्लड सैंपल ले लिए हैं. पड़ोसियों का कहना है कि बर्थडे पार्टी में तेज आवाज में म्यूजिक बजने के कारण लोगों ने गोली की आवाज नहीं सुनी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है.

बाढ़ एसडीपीओ राकेश कुमार कहना है कि पुलिस को घटना की जानकारी मिली है. फिलहाल, यह वारदात कैसे और क्यों हुई? इसकी जांच की जा रही है.

रिपोर्ट: चंदर राय

यह भी पढ़ें:पहले एक दिन खाने को पड़ता था सोचना,अब कमाती हैं 60 हजार रुपए महीना,शीला देवी की कहानी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news