Ranchi Thief: रांची में एक महीने के अंदर लगातार तीसरी बड़ी चोरी की वारदात हुई है. यहां चोर सूट-बूट और टाई लगाकर आ रहे हैं और दिन दहाड़े वारदात कर फरार हो जा रहे हैं.
चोरों ने एक प्रतिष्ठित ठेकेदार के घर में घुसकर दिन दहाड़े 30 लाख की नगदी और जेवर आदि पर हाथ साफ कर दिया.
घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर पुलिसवाले भी हैरान रह गए.
पुलिस के मुताबिक गोंदा थाना क्षेत्र में रहने वाले ठेकेदार यशवंत सिंह के घर में चोरी हुई है.
सूट-बूट में 2 चोर उनके घर पहुंचे और ताला तोड़ कर 30 लाख रुपए से भी अधिक का माल उड़ा लिया.
घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में दोनों चोर कैद हो गए. पीड़ित परिवार ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज सौंपी है.
पीड़ित परिवार की शिकायत पर गोंदा थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़