Bhagalpur News: कैंप जेल से रिहा हुए कैदी ने जमादार और सिपाहियों पर लगाए गंभीर आरोप, SC ST थाने से मांगा न्याय
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2617147

Bhagalpur News: कैंप जेल से रिहा हुए कैदी ने जमादार और सिपाहियों पर लगाए गंभीर आरोप, SC ST थाने से मांगा न्याय

Bhagalpur News: भागलपुर जेल से रिहा हुए कैदी ने जेल के जमादार और सिपाहियों पर पैसा मांगने, पीटने और गाली गलौज करने का गंभीर आरोप लगाया है. इसको लेकर रिहा हुए कैदी ने एससी एसटी थाना में न्याय की गुहार भी लगाई है. 

कैंप जेल से रिहा हुए कैदी ने जमादार और सिपाहियों पर लगाए गंभीर आरोप, SC ST थाने से मांगा न्याय

Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर जिले के कैंप जेल से आए दिन कोई न कोई गंभीर मामला सामने आते रहता है, पहले जेल अधीक्षक पर गंभीर आरोप लगे थे अब जेल से रिहा हुए कैदी ने जेल के जमादार और सिपाहियों पर गंभीर आरोप लगाए है. जेल से रिहा हुए कैदी राकेश चौधरी ने जमादार शशि शेखर और दो सिपाहियों पर बुरी तरह पिटाई करने का आरोप लगाया है. रिहा हुए कैदी के पीठ पर लाठी डंडे से पीटे जाने के जख्म के निशान भी है. राकेश ने जेल से निकलते ही तीनों के खिलाफ एससी एसटी थाना में आवेदन दिया है. दरअसल बबरगंज थाना इलाके के कुतुबगंज निवासी राकेश चौधरी बीते कुछ महीने पहले शराब बेचने के मामले में पुलिस की छापेमारी के दौरान पकड़ा गया था. इसके बाद कोर्ट ने बेल पर उसे रिहा करने का आदेश दे दिया. 

ये भी पढ़ें: Katihar Fire: आशियाना सहित रोजी-रोटी में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख

पैसे नहीं देने पर जमकर पिटाई 
राकेश ने आरोप लगाया कि जेल की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जब वह गेट पर पहुंचा, तब जमादार शशि शेखर ने रिहाई के एवज में उससे पैसे की मांग की और जब पैसा नहीं दिया तब उसकी बुरी तरह पिटाई की गई. राकेश  ने बताया कि दो सिपाही ने उसे पकड़ा और जमादार के द्वारा लाठी और लात घुसे से उसकी जमकर पिटाई की गई.

ये भी पढ़ें:  गणतंत्र दिवस को लेकर पटना की यातायात व्यवस्था में बदलाव, कई सड़कें रहेंगे बंद

SC ST थाने में न्याय की गुहार 
जेल से बाहर निकलने के बाद पीड़ित राकेश एससी एसटी थाना पहुंचा और वहां न्याय की गुहार लगाई. इससे पहले भी जेल अधीक्षक पर उप जेलर और जेल के कर्मचारियों ने गंभीर आरोप लगाए थे, लेकिन उस मामले में भी आज तक कोई कार्रवाई सामने नहीं आई है. एक बार फिर से जेल प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं, अब देखने वाली बात है कि वरीय अधिकारी और जेल कारा विभाग इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल देती है या फिर इस मामले में कोई कार्रवाई होती है. 

इनपुट - अश्वनी कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news