Bihar Crime: वाह रे जमाना! सड़क पर वाहनों से जबरन पैसा वसूल रही लड़कियां
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1769809

Bihar Crime: वाह रे जमाना! सड़क पर वाहनों से जबरन पैसा वसूल रही लड़कियां

Bihar Crime: सड़क पर चल रही गाड़ियों से पैसे की वसूली वह भी लड़कियां कर रही हो, सुनकर कितना अजीब लगता है ना. मामला ही कुछ ऐसा है.

(फाइल फोटो)

आरा: Bihar Crime: सड़क पर चल रही गाड़ियों से पैसे की वसूली वह भी लड़कियां कर रही हो, सुनकर कितना अजीब लगता है ना. मामला ही कुछ ऐसा है. दरअसल यही सड़क पर अगर युवकों का झूंड इस काम में संलिप्त हो तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा क्योंकि ऐसे अपराधी और रंगदारों की भरमार देश में है और खासकर बिहार में तो यह आम सी बात है. यहां हर बस स्टेंड पर यात्रियों के यात्रा से पहले टिकट स्टेंड किरानी के हाथों मिलता है जो एक शुल्क गाड़ी वाले से गाड़ी के स्टेंड से गुजरने और सवारी के चढ़ाने को लेकर लेते हैं. पर यह मामला ही अलग है, बात यह है कि भोजपुर जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां सड़क पर गुजरात और राजस्थान की लड़कियां फोरलेन पर गुजरने वाले हैं वाहनों से जबरन पैसा मांग रही थीं.

मामला बिहार के भोजपुरी जिले यानी आरा के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नयका टोला मोड़ की है. जहां पर आज सुबह 6 की संख्या में लडकियां जो जीन्स-टॉप पहने थी अपने हाथों में एक पेपर ले कर फोरलेन सड़क पर गुजरने वाले वाहनों से जबरन पैसा उगाही कर रही थी. इस बात की सूचना जैसे ही स्थानीय जगदीशपुर एसडीपीओ को मिली फौरन थाने से पुलिस को भेजकर इन लड़कियों को मौके से पकड़कर थाना लाया गया और पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Land Scam : जमीन घोटाला मामले में बढ़ी अमित अग्रवाल और दिलीप घोष की मुश्किलें, बेल देने से ED कोर्ट का इनकार

इसमें सबसे आश्चर्य की बात यह है कि ये लड़कियां अपने आप को राजस्थान और गुजरात की रहने वाली बता रही हैं. हालांकि स्थानीय लोगों ने शिकायत की है कि यह लड़कियां फोरलेन से गुजरने वाले हर वाहन चालक से अभद्र व्यवहार कर रही थीं और जबरन पैसा मांग रही थीं. 

एसडीपीओ जगदीशपुर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हिरासत में ली गई लड़कियों से कड़ी पूछताछ करने की बात कही है और इनके गुजरात स्थित उनके पते पर भी संपर्क करने में पुलिस लगी हुई है. हालांकि पुलिस के वरीय पदाधिकारियों ने बताया कि अगर इनका अपराधिक इतिहास मिला तो इनके खिलाफ विधिसंगत कार्रवाई की जाएगी. 
(रिपोर्ट- मनीष कुमार सिंह)

Trending news