Purnia Accident: बिहार के पूर्णिया में गड्ढे में गिरी स्कॉर्पियो कार, 9 की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1215642

Purnia Accident: बिहार के पूर्णिया में गड्ढे में गिरी स्कॉर्पियो कार, 9 की मौत

Purnia Accident: शुक्रवार देर रात तीखा मोड़ होने और स्कॉर्पियो अनियंत्रित होने के कारण यह हादसा हुआ है. तौसी ने कहा कि फिलहाल सभी लोग मौके पर मौजूद है.

Purnia Accident: बिहार के पूर्णिया में गड्ढे में गिरी स्कॉर्पियो कार, 9 की मौत

पूर्णिया: Purnia Accident: बिहार के पूर्णिया में बड़ा हादसा हो गया. एक स्कॉर्पियो पानी भरे गड्ढे में गिर गई जिसमें 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 लोगों को जिंदा निकल गया है. घटना बायसी अनुमंडल के अनगढ़ ओपी के कंजिया मिडिल स्कूल के पास की है. 

8 की मौत, 2 लोग जिंदा निकाले गए
घटना के बाबत बायसी एसडीएम कुमारी तौसी ने बताया कि ये सभी लोग रिश्ता करके खपड़ा ताराबाड़ी से अपने गांव किशनगंज जिला के नूनिया गांव जा रहे थे. तभी अचानक स्कॉर्पियो कार गड्ढे में गिर गई. जिसमें अब तक 8 लोगों का शव बरामद किया गया है जबकि दो लोग जिंदा निकल गए हैं. 

बचाव कार्य में जुटी टीम
उन्होंने कहा पुलिस और राहत व बचाव टीम मौके पर मौजूद है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर रात तीखा मोड़ होने और स्कॉर्पियो अनियंत्रित होने के कारण यह हादसा हुआ है. तौसी ने कहा कि फिलहाल सभी लोग मौके पर मौजूद है. एंबुलेंस भी पहुंच गई है और शव को एंबुलेंस में रखा जा रहा है.

गोताखोर की मदद से निकाल जा रहा शव
उन्होंने कहा कि सभी मृतक किशनगंज जिला के रहने वाले हैं. इधर, बैसा के सीओ राजशेखर ने कहा कि एक और व्यक्ति के अंदर फंसा होने की सूचना मिल रही है. गोताखोर बुलाया गया है और उनकी मदद से शव की खोज की जा रही है.

(इनपुट-प्रवीण कांत)

Trending news