आखिर निरहुआ से क्यों बोलीं आम्रपाली, 'ढोई के नौ महीना रजऊ?' जानिए
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2617428

आखिर निरहुआ से क्यों बोलीं आम्रपाली, 'ढोई के नौ महीना रजऊ?' जानिए

Nirahua and Amrapali: निरहुआ और आम्रपाली (Nirahua and Amrapali) दोनों को साथ में काफी पसंद किया जाता है. यह जोड़ी अपनी पावर-पैक परफॉर्मेंस से दर्शकों को दीवाना बना देती है. भोजपुरी दर्शकों को निरहुआ और आम्रपाली का गाना 'धोई के नौ महीना रजऊ' काफी पसंद आ रहा है.

भोजपुरी की बड़ी खबरें

Nirahua and Amrapali Bhojpuri Song: भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे एक बार फिर चर्चा के केंद्र में आ गए हैं. इस बार निरहुआ और आम्रपाली दुबे की चर्चा में रहने की वजह बना, उनका करीब 8 साल पुराना गाना. यह भोजपुरी गाना वीडियो बहुत ही कमाल है. इसके बोल बहुत हॉट हैं. दोनों स्टार का यह भोजपुरी गाना यूट्यूब खूब देखा जा सकता है. आइए इस भोजपुरी गाने के बारे में जानते हैं. साथ ही ये भी जानते हैं कि आखिर निरहुआ से क्यों बोलीं आम्रपाली, 'ढोई के नौ महीना रजऊ?' 

भोजपुरी इंडस्ट्री में निरहुआ और आम्रपाली (Nirahua and Amrapali) दोनों को साथ में काफी पसंद किया जाता है. उन्हें (Nirahua and Amrapali) पावर पैक जोड़ी के तौर पर जाना जाता है. वहीं, अगर भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री की बात करें तो दोनों स्टार की जोड़ी सभी को पसंद है. भोजपुरी गाना धोई के नौ महीना रजऊ के वीडियो को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. यह जोड़ी अपनी पावर-पैक परफॉर्मेंस से दर्शकों को दीवाना बना रही है.

'धोई के नौ महीना रजऊ' गाना है, जिसकी चर्चा हो रही
भोजपुरी दर्शकों को निरहुआ और आम्रपाली का गाना 'धोई के नौ महीना रजऊ' काफी पसंद आ रहा है. इस म्यूजिक वीडियो (Dhoyi Ke Nau Mahina Rajau) में आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) बेहद खूबसूरत लग रही हैं. दोनों की जोड़ी किसी भी गाने, म्यूजिक वीडियो या फिल्म में आग लगाने के लिए काफी है. वे भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले एक्टर हैं. 

यह भी पढ़ें:'कुंभ के मेला में हिलवले बाड़ू', महाकुंभ वाली मोनालिसा पर बन गए भोजपुरी गाने

भोजपुरी गाना 'धोई के नौ महीना रजऊ' का वीडियो वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर साल 2027 को अपलोड किया है. इस गाने दिनेश लाल यादव निरहुआ और कल्पना (Dinesh Lal Yadav, Kalpana) ने मिलकर गाया है. वहीं, लिरिक्स श्याम देहती (Shyam Dehati) ने लिखा है, जबकि म्यूजिक राजेश रजनीश (Rajesh Rajnish) ने दिया है.

यह भी पढ़ें:खेसारी लाल यादव का जिमवाला वीडियो देखकर गुस्सा हो गईं थीं उनकी पत्नी,खुद किया खुलासा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news